भाजपा के सीनियर नेता के घर गत देर ग्रेनेड हमला, मोहिंदर भगत ने की मुलाकात, जाना हाल- चाल, दिया बड़ा बयान

पंजाब
जालंधर में भाजपा के सीनियर नेता मनोरंजन कालिया के घर गत देर रात हुए ग्रेनेड हमले के बाद कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत उनके घर पहुंचे। मनोरंजन कालिया से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि वह मनोरंजन कालिया का हाल चाल लेकर आए हैं और उनसे अच्छे माहौल में बातचीत हुई है। पुलिस अपना काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि सच्चाई ये है की पंजाब में इस तरह की हरकते लॉरेंस बिश्नोई पाकिस्तान से मिलकर करवा रहा है। उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को अहमदाबाद की साबरमती जेल में केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा पूरी सुरक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ये किसी से छुपा नहीं की लॉरेंस के पाकिस्तानियों के साथ कैसे संबंध हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ऐसा करने वाले शरारती तत्वों को कभी माफ नहीं करेगी और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि पंजाब पुलिस जल्द ही इस घटना के सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लेगी।


Source : Agency

Exit mobile version