हवा में लटकती मालगाड़ी की बोगी, रेलवे की बड़ी लापरवाही 

कटनी – NKJ के ROH शेड में रविवार की सुबह लगभग 9.30 बजे क्रेन की वायर टूटने से मालगाड़ी की खाली बोगी गिर गई। गनीमत रही की जिस वक्त क्रेन की वायर टूटी उस समय मालगाड़ी की खाली बोगी के नीचे कोई कर्मचारी काम नहीं कर रहा था, नहीं तों गंभीर हादसा होनें से इंकार नहीं किया जा सकता था। 


किसी भी कर्मचारी के आहत होनें की कोई खबर नहीं 


कर्मचारियों का कहना है कि DME के द्वारा Supervisor एवं कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव बनाया जाता है, जब कि कार्य शुरू होने के पहले क्रेन का मेंटेनेंश एमएंडपी के द्वारा करवाया जाता है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार NKJ के ROH शेड में लिफ्टिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। बताया गया कि क्रेन से लिफ्ट करते समय मालगाड़ी की बोगी गिर गई। हादसे के समय कर्मचारी काम कर रहे थे, हलाकि इसमें किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई है, किसी भी कर्मचारी के आहत होनें की कोई खबर नहीं है। हादसे के दौरान कर्मचारी बाल बाल बच गए। हादसे के बाद रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे के ROH शेड की वायर रोप की गुणवत्ता के ऊपर सवाल खड़े किए हैं। वही इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कर्मचारियों का कहना है कि कार्य के दौरान आए दिन हादसे के आशंका बनी रहती है। कर्मचारी जान जोखिम में डालकर कार्य करतें है।

Related Articles