51वां राज्य बनो, मुफ्त में मिलेगा गोल्डन डोम

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति होना मतलब दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान. ये बात यकीनन हर कोई अच्छे से जानता है. लेकिन जब बात डोनाल्ड ट्रंप हो कि तो लोग अमेरिकन राष्ट्रपति की हैसियत को थोड़ा अलग नजरों से देखते हैं. इसकी वजह और कोई नहीं बल्कि खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही है. वो आए दिन कोई न कोई ऐसा शिगूफा छोड़ देते हैं, जिसके बारे में सुनकर कोई भी माथा पकड़ लेता है. अब फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सनसनीखेज बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि कनाडा उनके प्रस्तावित गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम का फ्री में हिस्सा बन सकता है बशर्ते तभी जब वह अमेरिका का हिस्सा बन जाए.

हमारा हिस्सा बनो, जीरो डॉलर का खर्चा
ट्रंप ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वरना इस डिफेंस सिस्टम के लिए कनाडा को $61 बिलियन खर्च करने होंगे. ट्रंप पहले भी कई बार कनाडा को अमेरिका का 51वां स्टेट बनने का ऑफर दे चुके हैं. दरअसल डोनाल्ड ट्रंप का ये बयान तब आया है. जब कनाडा ने मिसाइल डिफेंस सिस्टम में अपनी दिलचस्पी दिखाई है. ट्रंप ने कनाडा को ऑफर देते हुए कहा कि मैंने कनाडा से कहा, जो हमारे शानदार गोल्डन डोम सिस्टम का हिस्सा बनना चाहता है, कि अगर वे अलग रहते हैं, तो उन्हें $61 बिलियन डॉलर का खर्च आएगा. वहीं वो अगर हमारे 51वें स्टेट बन जाते हैं, तो उन्हें शून्य डॉलर का खर्च आएगा. वे इस प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं!”


लागत और समयसीमा: यह सिस्टम 175 बिलियन डॉलर में बनेगा और 2029 तक उनके कार्यकाल के अंत तक चालू हो जाएगा. वहीं एक्सपर्ट के मुताबिक इसकी लागत 500 बिलियन डॉलर से अधिक हो सकती है, और इसे पूरा होने में दशकों लग सकते हैं.
क्या है गोल्डन डोम: गोल्डन डोम एक मल्टीलेयर्ड डिफेंस सिस्टम है, जिसमें जमीन, समुद्र, हवा और अंतरिक्ष-आधारित सेंसर और इंटरसेप्टर शामिल होंगे. यह सैटेलाइट्स के एक नेटवर्क का उपयोग करेगा जो मिसाइलों को पहचान, ट्रैक और उनकी उड़ान के विभिन्न चरणों में नष्ट करेगा.
गोल्डन डोम की खासियत: अंतरिक्ष में हथियार तैनात होंगे, जो मिसाइलों को लॉन्च के तुरंत बाद (बूस्ट फेज) नष्ट कर सकते हैं. हाइपरसोनिक मिसाइलों और फ्रैक्शनल ऑर्बिटल बॉम्बार्डमेंट सिस्टम (FOBS) जैसे खतरों का मुकाबला करने के लिए डिज़ान किया गया है.

ट्रंप के ऑफर पर कनाडा की क्या प्रतिक्रिया
हालांकि अभी तक ट्रंप के इस दावे पर कनाडा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. ट्रंप ने एक सप्ताह पहले “गोल्डन डोम” सिस्टम की योजना की घोषणा की थी. तब उन्होंने कहा था कि इसकी लागत लगभग 175 बिलियन डॉलर होगी और यह 2029 में उनके कार्यकाल के अंत तक गोल्डन डोम काम करना शुरू कर देगा. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस योजना को बड़ी तकनीकी और राजनीतिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, और इसके लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उनके अनुमान से कहीं अधिक लागत आ सकती है.

कनाडा बिक्री के लिए नहीं
ट्रंप ने उस समय यह भी कहा था कि कनाडा मिसाइल सिस्टम में शामिल होने में रुचि रखता है. कनाडा के प्रधान मंत्री मार्क कार्नी ने तब पुष्टि की कि उनके देश ने इस मुद्दे पर हाई लेवल पर बातचीत की है. कार्नी ने इस महीने की शुरुआत में व्हाइट हाउस का दौरा करने के दौरान कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाने के ट्रंप के ऑफर को ठुकरा दिया था, उन्होंने कहा कि उनका देश “कभी भी बिक्री के लिए नहीं है.” हालांकि, कनाडाई प्रधानमंत्री और ट्रंप ने ओटावा पर लगाए गए टैरिफ से संबंधित कुछ तनावों को कम करने का प्रयास किया.

Exit mobile version