एफपीआई ने रिकॉर्ड 8,831.1 करोड़ रुपए शेयर बाजार में निवेश किए

मुंबई । फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने खरीदारी का सिलसिला जारी रखा और रिकॉर्ड 8,831.1 करोड़ रुपए शेयर बाजार में निवेश किए। 27 मार्च के बाद एफपीआई इनफ्लो का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शनिवार को आए डेटा में इसकी जानकारी मिली। इसके पहले गुरुवार को एफपीआई ने 5,746.5 करोड़ रुपए शेयर बाजार में निवेश किए थे। नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के के मुताबिक, मई में अब तक एफपीआई की ओर से 18,620 करोड़ रुपए भारतीय शेयर बाजार में निवेश किए गए हैं।
बीते एक महीने से विदेशी निवेशक शेयर बाजार में बढ़चढ़ कर निवेश कर रहे हैं। अप्रैल में एफपीआई इनफ्लो 4,223 करोड़ रुपए था। इसके पहले के तीन महीनों में जनवरी, फरवरी और मार्च में एफपीआई शुद्ध विक्रेता थे और क्रमश: 78,027 करोड़ रुपए, 34,574 करोड़ रुपए और 3,973 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी। विदेशी निवेशकों के अलावा घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) भी शुक्रवार को शुद्ध खरीदार थे और करीब 5,187.1 करोड़ रुपए का निवेश शेयर बाजार में उन्होंने किया। विदेशी और घरेलू निवेशकों की शुद्ध खरीदारी के बाद भी बीते सत्र में बाजार लाल निशान में बंद हुए थे।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 200.15 अंक की गिरावट के साथ 82,330.59 और निफ्टी 42.30 अंक या 0.17 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,019.80 पर था। लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 529.65 अंक या 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,060.50 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 320 अंक या 1.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,560.40 पर था।

Related Articles