BHOPAL: कोर्ट परिसर के बाहर से पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा गिरफ्तार, लोकायुक्त दफ्तर में पूछताछ

भोपाल। मध्य प्रदेश में काली कमाई का एक अध्याय लिख चुके आरटीओ डिपार्टमेंट के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा को सरेंडर होने से पहले ही लोकायुक्त ने गिरफ्तार कर लिया है। लोकायुक्त पुलिस गिरफ्तार करने के बाद उन्हें पुराने शहर स्थित लोकायुक्त कार्यालय लेकर पहुंची है। जहां सौरभ शर्मा से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद लोकायुक्त सौरभ शर्मा को कोर्ट में पेश कर सकती है।
सौरभ शर्मा के वकील राकेश पाराशर ने बताया कि सौरभ कोर्ट के आदेश पर आज 11 बजे हाजिर होने वाला था। लेकिन लोकायुक्त पुलिस ने उसे गलत तरीके से अरेस्ट कर लिया। जबकि सौरभ ने सोमवार को कोर्ट में खुद उपस्थित होकर सरेंडर करने का आवेदन दिया था। एडीजे रामप्रसाद मिश्रा ने लोकायुक्त को केस डायरी के साथ उपस्थित होने के आदेश दिए थे।
सौरभ की पत्नी ने माना-दुबई से लौटने के बाद भी घूमते रहे
सौरभ शर्मा की पत्नी दिव्या जब सोमवार शाम 6.30 बजे ईडी दफ्तर से बयान देकर निकलीं तो हमने उनसे बात करने की कोशिश की। दिव्या के साथ सौरभ की मां उमा शर्मा भी थीं। दिव्या ने कहा कि अभी वह बात करने की स्थिति में नहीं है। पूरे केस को जिस तरह से मीडिया में हाई वोल्टेज तरीके से पेश किया गया है, उससे वे आहत हैं। हालांकि, दिव्या ने बातचीत में ये स्वीकार किया कि वे दुबई से लौटने के बाद उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में थे।
सौरभ के ठिकानों से मिली थी करीब 100 करोड़ की संपत्ति
लोकायुक्त की टीम ने 19 दिसंबर को आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के भोपाल की अरेरा कॉलोनी स्थित घर और ऑफिस पर छापा मारा था। टीम को इन ठिकानों से 2.95 करोड़ रुपए कैश, करीब 50 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और 234 किलो चांदी सहित अन्य प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले थे।

