महिला से जबरदस्ती और वीडियो बनाकर धमकी, पति-पत्नी की घिनौनी करतूत

शिवपुरीः जिले के भौंती थाना क्षेत्र के खोड़ टपरियन में गांव में अपराध का एक घिनौना मामला सामने आया। इसने समाज को झकझोर कर रख दिया। इस मामले में एक आरोपी व्यक्ति ने एक महिला के साथ बलात्कार किया। इस घिनौने अपराध में सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि आरोपी की पत्नी ने घटना का वीडियो बनाया। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। शिवपुरी पुलिस ने बलात्कार और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत दोनों पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

खेत पर बने कमरे में गंदा काम

पुलिस ने बताया कि 31 जुलाई को खोड टपरियन गांव की एक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें उसने कहा कि वह खेत पर बकरी चरा रही थी। तभी करन सिंह मुझे खेत पर बने कमरे में जबरदस्ती ले गया और मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम किया। वहीं, करन परिहार की पत्नी कविता ने मेरा वीडियो बनाया। फिर मुझे धमकाया कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। पीड़िता की शिकायत पर रेप और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

आरोपी जेल भेज गए

आरोपी की पत्नी का बनाया यह शर्मनाक वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। भौंती थाना पुलिस ने ने मामला दर्ज करने के बाद दोनों आरोपियों न्यायालय में पेश किया गया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा किया है कि क्या सामाजिक मूल्यों और संवेदनाओं की मर्यादा इतनी गिर चुकी है कि पत्नी अपने ही पति के दुष्कर्म को न केवल देखती है, बल्कि उसे कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया की वस्तु बना देती है।

Exit mobile version