मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की कैंटीन में सिलेंडर से भड़की आग, दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे
भोपाल । शहर में लिंक रोड-1 पर स्थित प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय की कैंटीन में शुक्रवार सुबह आग लग गई। आग कैंटीन की रसोई में रखे एक गैस सिलेंडर से भड़की। कैंटीन में मौजूद कर्मचारियों ने जब सिलेंडर से लपटें उठती देखीं तो वे घबरा गए। आग की इस घटना से पीसीसी दफ्तर में हड़कंप मच गया।रसोई में मौजूद कर्मचारियों ने सिलेंडर की ओर बोरियों को गीला कर फेंकते हुए और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे। इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर थोड़ी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि आग ज्यादा नहीं फैली, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।