भारत-बांग्लादेश T20 मैच पर बीजेपी में गुट बाजी उजागर हुई

ग्वालियर ।  ग्वालियर भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को माधवराव सिंधिया स्टेडियम में t20 मैच खेला गया।  जिसमें भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था। मैच होने से पहले लगातार हिंदू संगठन इसका विरोध कर रहे थे। लेकिन मैच के बाद भी अभी ग्वालियर में मैच पर सियासत जारी है। इस मैच को लेकर बीजेपी में गुट बाजी उजागर हुई। कांग्रेस को बीजेपी पर हमला करने का एक मौका भी मिल गया.. इस मौके को कांग्रेस ने खूब भुनाया भी कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का कहना है। बीजेपी दो गुटों में बटी हुई है सिंधिया भाजपा और मूल भाजपा सिंधिया और उनके समर्थक मैच देखने गए थे। लेकिन मूल भाजपा के कोई भी नेता इस मैच में मौजूद नहीं थे।  इससे साफ स्पष्ट होता है कि बीजेपी में गुटबाजी चरम सीमा पर है। ग्वालियर के सांसद भरत सिंह कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस क्या बोलती है हमें नहीं मालूम लेकिन यह बात सही है कि ग्वालियर के क्रिकेट प्रेमी नाराज हुए हैं.. क्योंकि उनका टिकट उपलब्ध नहीं हो पाए।98% ग्वालियर के लोगों को टिकट नहीं मिले हैं  हमने अपने समर्थकों के साथ टीवी पर मैच देखा है।

क्योंकि उनको टिकट नहीं मिले और यदि हम मैच देखने चले जाते तो कार्यकर्ता मायूस होते। मध्य भारत का सबसे बड़ा रास गरबा सफलता पूर्वक संपन्न कार्यक्रम के आखरी दिन बड़े-बड़े दिग्गज हुए शामिल । ग्वालियर में 14 साल के बाद इंटरनेशनल मैच की मेजबानी ग्वालियर को मिली है माधवराव सिंधिया स्टेडियम में दर्शकों ने मैच का आनंद भी उठाया। लेकिन मैच को लेकर राजनीतिक गलियारों में टकराव की खबरें भी सामने आ रही हैं। चर्चा है कि दो बड़े नेताओं में वर्चस्व को लेकर लगातार लड़ाई देखने को मिल रही है। 

Related Articles