EOW Raid: बिजली कंपनी के असिस्टेंट इंजीनियर के घर EOW का छापा

नरसिंहपुर। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने शनिवार को नरसिंहपुर जिले के विपतपुरा में एक बड़ी कार्रवाई की। EOW की 15 सदस्यीय टीम ने बिजली कंपनी के अधिकारी यूडी पाराशर के घर पर छापेमारी की।यूडी पाराशर वर्तमान में कटनी के सिटी डिविजनल ऑफिस में सहायक यंत्री (AE) के पद पर कार्यरत हैं।

पाराशर नरसिंहपुर में विजिलेंस विभाग में तैनात थे। एक वर्ष पूर्व उनका स्थानांतरण कटनी में किया गया। EOW सूत्रों के अनुसार, पाराशर पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। टीम ने सुबह से ही घर की घेराबंदी कर तलाशी अभियान प्रारंभ किया। अधिकारी दस्तावेज़, संपत्ति विवरण और अन्य सबूत जुटा रहे हैं। EOW टीम अधिकारी की संपत्तियों की विस्तृत सूची तैयार कर रही है।

Exit mobile version