Joffra Archer: वेस्टइंडीज की टीम लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाली है. दोनों टीमों के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे और T20 सीरीज खेली जाएगी. इस दौरान सबसे पहले वनडे सीरीज का आयोजन होगा, जिसका आगाज 29 मई से होगा. इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट की वजह से आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.
चोट की वजह से बाहर हुए जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड बोर्ड द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक जोफ्रा आर्चर दाएं अंगूठे में लगी चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए हैं. आर्चर अब कब तक मैदान पर वापसी कर पाएंगे इसको लेकर भी साफतौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है. ECB द्वारा जारी बयान के मुताबिक इंग्लैंड की मेडिकल टीम अगले दो सप्ताह में उनके चोट का फिर से आकलन करेगी और उसके बाद फैसला किया जाएगा कि वह कब तक मैदान पर वापसी कर पाएंगे. आर्चर की जगह ल्यूक वुड को तीन मैचों वनडे की सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है.
IPL में चोटिल हुए थे जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर की बात करें तो वह इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे. उनको 4 मई को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी. उस समय यह पता नहीं चल पाया था कि उनकी चोट कितनी गंभीर है. लेकिन इंजरी के कारण आर्चर पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच नहीं खेले थे. IPL 2025 में जोफ्रा आर्चर को 12 मैचों में खेलने का मौका मिला था, जहां उन्होंने कुल 11 विकेट लिए. इस चोट की वजह से अब आर्चर का इंडिया ए के खिलाफ खेलना भी मुश्किल लग रहा है. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे 29 मई, दूसरा वनडे 1 जून और तीसरा वनडे 3 जून को खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड
हैरी ब्रूक (कप्तान), ल्यूक वुड, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, जो रूट, जेमी स्मिथ.