प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के खाली पद भर दिए जाएंगे, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

हरियाणा
हरियाणा से खबर सामने आ रही है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के खाली पद भर दिए जाएंगे। सरकारी स्कूलों में जल्द ही शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। बता दें कि हरियाणा में 14295 राजकीय स्कूल संचालित हैं। सरकार शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए गंभीर है।

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि मेवात काडर में पीआरटी के 1456 रिक्त पदों को भरने के लिए मांग पत्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को पहले ही भेजा जा चुका है। टीजीटी (विभिन्न विषयों) के 3427 पदों को भरने बारे हरियाणा कौशल रोजगार निगम को इंडेंट भेजा जा चुका है। जल्द ही शिक्षों को कमी को दूर कर लिया जाएगा।


Source : Agency

Related Articles