ED Raid: जय श्री गायत्री फूड्स पर सीहोर, भोपाल और मुरैना में ईडी  के छापे

भोपाल। सीहोर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को सीहोर-रातीबड़ भोपाल मार्ग पर ग्राम पिपलिया मीरा स्थित जय श्री गायत्री पनीर फैक्ट्री पर छापेमारी की। सुबह करीब 10.15 बजे ईडी की टीम ने सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही मुरैना और भोपाल में अरेरा कालोनी में भी छापेमारी की गई, जहां दस्तावेजों की जांच चल रही है।
जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने फैक्ट्री में जांच-पड़ताल कर रही है। फैक्ट्री के मुरैना और भोपाल स्थित कार्यालयों पर भी एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।
15 से ज्यादा अफसरों की टीम मालिक के घर पहुंची
गायत्री फूड्स के मालिक किशन मोदी के भोपाल के शाहपुरा में स्थित घर मोदी भवन में भी ईडी की टीम जांच कर रही है। तीन से चार गाडिय़ों में आए ईडी के 15 से 20 अधिकारी किशन के घर के भीतर हैं। बाहर सुरक्षा के लिए सीआरपी के जवानों की तैनाती की गई है। किशन पर मनी लांड्रिंग और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फैक्ट्रियां चलाने के आरोप हैं।
सीहोर में भी कंपनी की पनीर फैक्ट्री पर रेड
सीहोर-रातीबड़-भोपाल मार्ग पर ग्राम पिपलिया मीरा में स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री पर भी कार्रवाई चल रही है। पुलिस के जवानों के साथ अधिकारियों की टीम पनीर फैक्ट्री पहुंची। यहां जांच पड़ताल की जा रही है। एक टीम फैक्ट्री प्रबंधन के मुरैना स्थित ठिकाने पर भी पहुंची है।
पूरी कार्रवाई को अत्यंत गोपनीय रखा गया है। फैक्ट्री प्रबंधन या किसी आधिकारिक सूत्र की ओर से अभी तक कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। फैक्ट्री के बाहर तैनात पुलिस भी कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी साझा करने से बच रही है। बाहर से बुलाई गई पुलिस टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान मौके पर मौजूद हैं।
सीहोर पुलिस को ईडी एक्शन की भनक नहीं
जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री प्रबंधक का घर सीहोर के जंगली अहाता क्षेत्र में स्थित पारस विहार फेज-टू में भी है। यहां पर भी सीआरपीएफ और ईडी की टीम सर्चिंग के लिए पहुंची है। कार्रवाई की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं है। सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि सीहोर पुलिस को अधिकृत तौर पर कोई जानकारी नहीं है। संभवत भोपाल से ही पुलिस ईडी टीम के साथ आई होगी।
मुरैना में कृष्ण मिल्क प्रोडक्ट्स पर भी छापा
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार सुबह मुरैना में कंपनी के मालिक नरेंद्र मोदी के गणेशपुरा स्थित आवास और सीहोर स्थित फैक्ट्री पर छापेमारी की। घर पर ताला होने के कारण ईडी अधिकारियों को मेन गेट का ताला तोड़ पड़ा। मोदी की मुख्य दुकान कृष्ण मिल्क प्रोडक्ट्स महाराजपुर रोड पर स्थित है। नरेंद्र मोदी के दो बेटे अमित और किशन मोदी सीहोर स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री का संचालन करते हैं। दो साल पहले आयकर विभाग ने भी छापेमारी की थी, जिसमें बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का खुलासा हुआ था।
दस्तावेजों की जांच जारी
फिलहाल, ईडी की टीम ने घर के अंदर दस्तावेजों की जांच करना शुरू कर दिया है। अधिकारी मामले से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच में जुटे हुए हैं, लेकिन इस कार्रवाई के उद्देश्य और कारणों के बारे में कोई आधिकारिक बयान अब तक जारी नहीं किया गया है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles