भोपाल में बारिश के चलते प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों की छुट्टी,CM के प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश
भोपाल । मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में मीडिया से कहा कि बारिश ज्यादा हो रही है। हमने प्रशासन को भी अलर्ट किया है और जनता से भी आग्रह है कि सावधानी रखें। वर्षा की अधिकता है। बाढ़ और ऐसे स्थान जहां पानी ज्यादा है, वहां आवश्यक सावधानी रखें। उन्होंने कहा कि उम्मीद करते है यह वर्षा का दौर सुरक्षित निकलेगा।
भोपाल में प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों में छुट्टी घोषित
भोपाल में पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने भोपाल जिले के प्रभावित क्षेत्रों में शनिवार को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है कि शनिवार को बैरसिया और फंदा ब्लॉक के बारिश के कारण प्रभावित क्षेत्रों में प्ले स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्रों और कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा। हालांकि, शिक्षक और विद्यालयीन स्टाफ निर्धारित समय पर स्कूल में उपस्थित रहेंगे।