DOPT : केंद्र सरकार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, नीरज मित्तल बने पेट्रोलियम सचिव

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने उच्च प्रशासनिक स्तर पर व्यापक फेरबदल करते हुए कई प्रमुख मंत्रालयों में नए सचिवों की नियुक्ति की है। दूरसंचार विभाग में सचिव के रूप में कार्यरत वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नीरज मित्तल को अब पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय का नया सचिव बनाया गया है। 1992 बैच के तमिलनाडु कैडर के मित्तल, पंकज जैन का स्थान लेंगे, जिन्हें हाल ही में आठवें केंद्रीय वेतन आयोग का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया था।
सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, औषधि विभाग के सचिव अमित अग्रवाल को मित्तल की जगह दूरसंचार सचिव बनाया गया है। वहीं भूमि संसाधन विभाग के सचिव मनोज जोशी अब फार्मास्यूटिकल्स विभाग की कमान संभालेंगे।
पर्यटन सचिव वी. विद्यावती को स्थानांतरित करते हुए उन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। इनके स्थान पर कर्नाटक कैडर के वरिष्ठ आईएएस श्रीवत्स कृष्णा नए पर्यटन सचिव होंगे।
इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री कार्यालय के विशेष सचिव अतीश चंद्रा को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में ओएसडी नियुक्त किया गया है। वह फरवरी 2026 में सचिव देवेश चतुर्वेदी के सेवानिवृत्ति के बाद विभाग का कार्यभार संभालेंगे।
सरकार ने विधि मामलों के विभाग की सचिव अंजू राठी राणा को 23वें विधि आयोग का सदस्य सचिव नियुक्त करने को भी मंजूरी दी है। वहीं विधायी विभाग के सचिव राजीव मणि के कार्यकाल को जुलाई 2028 तक बढ़ाते हुए उन्हें विधि मामलों के विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles