नई दिल्ली। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ( एसीसी) ने मंगलवार को विभिन्न सेवाओं, बैचों और कैडरों के 40 अधिकारियों के बड़े फेरबदल को मंजूरी दे दी । अधिकारियों की सूची में एक नए विशेष सचिव, कई अतिरिक्त सचिवों की नियुक्ति और विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में प्रमुख आईएएस और संबद्ध सेवा अधिकारियों की पैनल में नियुक्ति और तैनाती शामिल है।
प्रमुख पद: विशेष सचिव और महानिदेशक स्तर
सुचिंद्र मिश्रा (आईडीएएस: 1992) को वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है । इस कार्य को सुगम बनाने के लिए, वाणिज्य आयोग ने भारत सरकार के सचिव के पद और वेतनमान के अनुरूप अतिरिक्त सचिव के रिक्त पद को अस्थायी रूप से पदोन्नत करने की स्वीकृति दी है ।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव रहे लव अग्रवाल (आईएएस: 1996: एपी) का तबादला वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) के महानिदेशक के रूप में कर दिया गया है।
विद्युत मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव श्रीकांत नागुलपल्ली (आईएएस:1998:एपी) को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में हाइड्रोकार्बन के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ।
अतिरिक्त सचिव स्तर पर परिवर्तन:
रबींद्र कुमार अग्रवाल (आईएएस:1997:केएल) को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया गया है ।
आशुतोष अग्निहोत्री (आईएएस:1999:एएम) को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है ।
अनीता सी मेश्राम (आईएएस:1996:यूपी), जो वर्तमान में उर्वरक विभाग में कार्यरत हैं , को राष्ट्रपति सचिवालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्होंने राकेश गुप्ता (आईएएस:1997:एचवाई) का स्थान लिया है, जिन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में स्थानांतरित कर दिया गया है।
सोलोमन अरोकियाराज (आईएएस:2000:एपी) को आर्थिक मामलों के विभाग से कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में स्थानांतरित किया गया है ।
श्याममल मिश्रा (आईएएस:1996:एचवाई) को दूरसंचार विभाग में प्रशासक ( डिजिटल भारत निधि ) के रूप में नियुक्त किया गया है ।
सोनल मिश्रा (आईएएस:1997:जीजे) को कौशल विकास विभाग से स्थानांतरित करके मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) का पदभार सौंपा गया है।
मौजूदा पदोन्नति: सचिव और सहायक पदाधिकारी
एसीसी ने कई अधिकारियों को मौके पर ही पदोन्नति भी प्रदान की है:
असित गोपाल (IFoS:1990:MP): विशेष सचिव एवं वित्तीय सलाहकार, वस्त्र मंत्रालय।
रमेश कृष्णमूर्ति (आईआरएस आईटी:1992): केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (ईपीएफओ)।
कुल 13 अधिकारियों को अतिरिक्त सचिव के स्तर पर पदावनत किया गया , जिनमें जहाजरानी मंत्रालय में मुकेश मंगल (आईटीएस: 1992), बीपीसीएल में मीनाक्षी रावत (आईईएस: 1993), स्कूली शिक्षा में अर्चना शर्मा अवस्थी (आईआरएस आईटी: 1994) और युवा मामलों के विभाग में नितेश कुमार मिश्रा (आईसीएएस: 1995) शामिल हैं।
अन्य उल्लेखनीय नियुक्तियों में शामिल हैं:
अजय शर्मा (आईएसए: 1999: पीबी), संयुक्त सचिव, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, को अतिरिक्त सचिव स्तर के पद को बहाल करके उसी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
निरंजन कुमार सुधांशु (आईएएस: 2000: एमएच) को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है ।
वंदना जैन (सीएसएस: 1991), संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय , को संस्कृति मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है ।
निधि पांडे (IIS: 1991), संयुक्त सचिव, परमाणु ऊर्जा विभाग , को अतिरिक्त सचिव स्तर के पद को बहाल करते हुए परमाणु ऊर्जा विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
विद्युत मंत्रालय के संयुक्त सचिव डी. साईबाबा (1992) को विद्युत मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है ।
सतिंदर कुमार भल्ला (आईएसटी: 1992), सचिव, उत्तर पूर्वी परिषद सचिवालय, उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय , को भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव के पद और वेतनमान में उत्तर पूर्वी परिषद सचिवालय, उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के संयुक्त सचिव, आतीश कुमार सिंह (आईआरटीएस: 1994) को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग में विशेष सचिव के रिक्त पद को अस्थायी रूप से पदावनत करके अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
राकेश मित्तल (आईडीईएस: 1995), संयुक्त सचिव, रक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, को उसी विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
डी साई अमुथा देवी (आईपी एंड टीए एंड एफएस: 1995), कैबिनेट सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) के कार्यालय में संयुक्त सचिव, को कैबिनेट सचिवालय (एसआर) में अतिरिक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
वेदवीर आर्य (आईडीएएस: 1997), अतिरिक्त वित्तीय सलाहकार एवं संयुक्त सचिव, रक्षा मंत्रालय (वित्त), को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है ।
मनोज कुमार (आईआरएस आईटी: 1994), संयुक्त सचिव, निवेश एवं सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग, वित्त मंत्रालय, को उसी विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
युवा मामलों के मंत्रालय के युवा मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव, नितेश कुमार मिश्रा (आईसीएएस: 1995) को उसी विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
अनुपम मिश्रा (IES: 1995, संयुक्त सचिव, उपभोक्ता मामले विभाग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय) को उसी विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
अनु नागर (आईएफओएस: 1995: हिमाचल प्रदेश), संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, को उसी विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
अनु नागर (आईएफओएस: 1995: हिमाचल प्रदेश), संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, को उसी विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
आलोक प्रेम नागर (आईएफओएस: 1995: हिमाचल प्रदेश), पंचायती राज मंत्रालय के संयुक्त सचिव को उसी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर), वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग के संयुक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार चेतन प्रकाश जैन (आईआरपीएस: 1995) को उसी विभाग में अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के राष्ट्रीय महिला आयोग में संयुक्त सचिव, बल्लेपु राधिका चक्रवर्ती (आईपीओएस: 1996) को उसी विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की संयुक्त सचिव अनीता कर्ण (आईएफओएस: 1997: जीजे) को उसी विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
देबोलीना ठाकुर (एलए एंड एएस: 1998), संयुक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, को उसी विभाग में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है।
रक्षा मंत्रालय के रक्षा विभाग में संयुक्त सचिव मनीष त्रिपाठी (आईडीएएस: 1998) को उसी विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
दिलीप कुमार (आईएएस:1995:पीबी) को कौशल विकास मंत्रालय में महानिदेशक (प्रशिक्षण) नियुक्त किया गया है ।
कैरलिन खोंगवार देशमुख (आईएएस:1996:एमपी) को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है ।
आनंदराव विष्णु पाटिल (आईएएस:1998:टीएन) को उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है ।
दिनेश माहुर (आईटीएस:1992) को रक्षा उत्पादन विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है ।
मयंक तिवारी (आईआरएसएमई:1993) को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है ।
