दिवाली की शाम में दीपक से करें ये 7 उपाय…दूर हो जाएगी गरीबी! अयोध्या के ज्योतिषी से जानें सब

सनातन धर्म में दीपावली का पर्व बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार यह पर्व प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह के अमावस्या तिथि को मनाया जाता है जहां तक बात है दीपावली तो दीपक के बिना दिवाली की कल्पना भी नहीं की जा सकती. धार्मिक मान्यता के अनुसार दिवाली का पर्व रावण को हराकर भगवान राम के अयोध्‍या लौटने पर मनाया गया था. उस दिन कार्तिक मास की अमावस्‍या थी और अपने प्रभु श्रीराम के अयोध्‍या लौटने की खुशी में नगरवासियों ने घी के दीपक जलाकर खुशियां मनाई थीं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दीपावली में कुछ खास दीपक भी जलाए जाते हैं. कहा जाता है ऐसा करने से धन संपत्ति की भी बरसात होती है. तो चलिए आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि धन-संपत्ति को आकर्षित करने के लिए दीपावली पर दीपक जलाने का सही तरीका और नियम क्या है.

दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कार्तिक अमावस्या की रात को दीपों का पर्व दीपावली मनाया जाता है जो इस वर्ष दो दिनों तक मनाए जाने की बात कही जा रही है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा से घर में संपन्नता और सुख का वास होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुछ विशेष उपाय अपनाकर दीपावली पर धन वृद्धि और आर्थिक समृद्धि प्राप्त की जा सकती है.

    वास्तु शास्त्र के अनुसार दीपावली के दिन माता लक्ष्मी के सामने एक दीपक घी का जलाना चाहिए. इसके अलावा चौमुखी दीपक भी जलाना चाहिए ऐसा करने से माता लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती है.
    दीपावली की रात दक्षिण दिशा में भी दीपक जलाना चाहिए ऐसा करने से घर से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है साथ ही धन संपत्ति में भी बढ़ोतरी होती है.
    अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो दीपावली के दिन घी का दीपक जलाना चाहिए.
    यदि आप सफलता पाने में समस्या का सामना कर रहे हैं तो दीपावली के दिन मुख्य द्वार पर एक घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए ऐसा करने से रुका हुआ कार्य पूरा होने लगता है.
    इसके अलावा दिवाली के दिन अशोक के जड़ की पूजा करनी चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में धन-संपत्ति की वृद्धि  भी होती है
    अगर आप धन हानि से परेशान है तो फिर दिवाली के दिन पानी का नया घड़ा लाएं और उसमें पानी भरकर रसोई में रख दें ऐसा करने से घर में बरकत और खुशहाली आती है.

Related Articles