शिवलिंग के पास रखा दिखे पीला फूल तो भूलकर भी न करें नजरअंदाज, जानिए इसका आध्यात्मिक अर्थ और भगवान शिव का छिपा हुआ इशारा

कई बार मंदिर में दर्शन करते समय हमारी नजर शिवलिंग के पास रखे हुए एक पीले फूल पर जाती है. अक्सर यह कनेर का फूल होता है, जो सामान्य नजर में एक साधारण चीज लगती है, लेकिन इसके पीछे गहरी आस्था और संकेत छिपे होते हैं. खासतौर पर जब यह फूल पूजा के समय अकेले शिवलिंग पर रखा हो, तो यह भगवान की तरफ से कोई संदेश भी हो सकता है. कई भक्त मानते हैं कि यह फूल कुछ कह रहा है-शायद कोई जवाब, कोई आश्वासन या कोई चेतावनी. यह लेख उसी रहस्य को खोलता है कि आखिर शिवलिंग के पास रखा पीला कनेर का फूल क्या संकेत देता है और इससे जीवन में कैसे बदलाव आ सकता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं

कनेर का फूल और शिव उपासना का जुड़ाव
कनेर का फूल खासतौर पर भगवान शिव को प्रिय माना जाता है. इसे पूजा में चढ़ाने से मनोकामना पूरी होने का विश्वास है. यह फूल सालभर उपलब्ध रहता है और इसमें विशेष ऊर्जा मानी जाती है. जब यह फूल बिना किसी के चढ़ाए पहले से ही शिवलिंग या उसके पास रखा दिखाई दे, तो इसे यूं ही नजरअंदाज न करें.

शिवलिंग के पास पीला फूल मिलना क्या दर्शाता है?
अगर किसी मंदिर में या किसी एकांत स्थान पर शिवलिंग के पास आपको पीला कनेर का फूल रखा दिखे, तो यह संयोग नहीं होता. यह एक संकेत हो सकता है कि आपकी परेशानी सुनी जा चुकी है या कोई समाधान आने वाला है.
यह भी माना जाता है कि जब मन बहुत बेचैन हो और अचानक ऐसे फूल के दर्शन हो जाएं, तो यह भगवान शिव का दिलासा होता है कि “सब ठीक होगा.”

पांच जगहों का स्पर्श और मन्नत का तरीका
अगर आप इस फूल को देखकर भावुक हो जाएं या कोई सवाल मन में हो, तो इसे शिवलिंग से हटाए बिना बस मन ही मन पांच स्थानों का ध्यान करते हुए-

1. सिर
2. हृदय
3. दोनों हथेलियां
4. चरण
5. आंखें
इन स्थानों का स्मरण कर मन की बात शिव से कहें. फिर फूल को वहीं छोड़ दें. यह तरीका बहुत से भक्तों ने अपनाया है और उन्हें समय के साथ शांति व समाधान मिला है.

यह संकेत हर किसी को नहीं मिलता
ऐसा नहीं कि हर व्यक्ति को ये फूल दिखे तो उसका अर्थ एक जैसा हो. यह संकेत केवल उन्हें मिलता है जिनका मन वास्तव में दुखी हो, जो किसी गहरी उलझन में हों या जो सचमुच ईमानदारी से भगवान से बात करने आए हों. ये फूल कहीं न कहीं शिव की उपस्थिति का एहसास दिलाते हैं और मन को संतुलन कर देते हैं.

क्या करें जब दिखे यह फूल?
1. फूल को न हटाएं
2. मन से शिव का स्मरण करें
3. एकांत में कुछ पल वहीं बैठें
4. अपनी परेशानी को शब्दों में कहने के बजाय भावना से कहें
5. धन्यवाद कहकर लौट जाएं

Exit mobile version