MP : सीहोर में आदिवासियों को वन क्षेत्र से हटाने वाले डीएफओ का तबादला

भोपाल। सीहोर जिले में आदिवासियों को वन क्षेत्र की जमीन से हटाने की कार्रवाई से भड़के केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी के बाद रविवार को सीहोर वन मंडल के वन मंडलाधिकारी (डीएफओ) मगन सिंह डाबर को हटा दिया गया है। उनकी जगह लघुवानोपज संघ की उप वन संरक्षक अर्चना पटेल को सीहोर डीएफओ बनाया गया है।




