खाद्य मंत्री राजपूत से मिला आपूर्ति अधिकारी संघ का प्रतिनिधि मंडल

भोपाल : प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से सोमवार को उनके निवास पर मध्यप्रदेश आपूर्ति अधिकारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। संगठन के निर्वाचन के बाद मध्यप्रदेश आपूर्ति अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह भदौरिया एवं संदीप भार्गव के नेतृत्व में संगठन में शामिल प्रदेशभर के आपूर्ति अधिकारियों ने सौजन्य भेंट कर खाद्य मंत्री को संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा जनता के हित में चलाई जा रही योजनाओं के सतही क्रियान्वयन में अपनी भागीदारी दृढ़ता के साथ निभाने का आश्वासन विभागीय मंत्री राजपूत को दिया। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री राजपूत ने सभी अधिकारियों को पूरी ईमानदारी और लगन से कार्य करने की बात कहते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Exit mobile version