टैंकर-ट्रक की टक्कर के बाद मेरठ एक्सप्रेस वे पर दूध की लूट, ड्राइवर की लाश पड़ी रही

राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद में बुधवार को हुए एक सड़क हादसे के दौरान अजीब घटनाक्रम देखने को मिला. ट्रक और टैंकर की टक्कर में ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गई थी, वहीं कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया था. बावजूद इसके लोग घायल को बचाने के बजाय टैंकर में से बह रहे दूध को लूटने में लग गए. हालांकि सूचना मिलने पर थोड़ी ही देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर का शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं कंडक्टर को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना बुधवार सुबह की है. पुलिस के मुताबिक दूध से भरा टैंकर चालक मेरठ एक्सप्रेस से सटे एनएच नौ पर दिल्ली से मेरठ की ओर मध्यम गति से चल रहा था. जैसे ही टैंकर एईबीएस कट के पास पहुंचा, पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक के साथ कंडक्टर भी था, वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर, टैंकर को भी काफी क्षति पहुंची.

    इस टक्कर की वजह से टैंकर में कई जगह छेद हो गए और दूध सड़क पर फैलने लगा. इसे देखकर घटना स्थल के आसपास मौजूद लोग डिब्बा, बोतल और बाल्टी लेकर दौड़ पड़े. इस दौरान किसी ने यह देखने की भी कोशिश नहीं कि बुरी तरह से क्षतिग्रस्त ट्रक के अंदर कोई मरा तो नहीं. उधर, टैंकर चालक ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में दी. इसके बाद मौके पर पहुंची विजय नगर थाने की पुलिस ने ट्रक में तड़प रहे कंडक्टर को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, वहीं ट्रक चालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस के मुताबिक यह हादसा बुधवार की सुबह करीब चार बजे का है. आशंका है कि इस हादसे के वक्त ट्रक चालक को झपकी आ गई थी और उसने पूरे स्पीड में आगे चल रहे टैंकर में टक्कर मार दिया हो. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक टैंकर में बहते हुए दूध को लूटने वाले ज्यादातर वाहन चालक ही थे. लोगों ने अपनी अपनी गाड़ियों में मौजूद डिब्बे, बाल्टी और बोतल आदि भर लिए.

Related Articles