चित्रकूट के तीर धनुष वाले स्काई ग्लास ब्रिज में दरारें

चित्रकूट । उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में मारकुंडी के पास तुलसी जलप्रपात पर 3.70 करोड रुपए की लागत से देश का पहला स्काई ग्लास डेक पुल तैयार किया गया था। इसमें चढ़ने के लिए जो सीढ़ियां बनाई गई थी। पहले ही बारिश में सीडियों पर दरारे देखने को मिल रही है। ब्रिज बनाने वाली कंपनी ने इसे अभी हैंडओवर नहीं किया है। इसके पहले ही इस ब्रिज की गुणवत्ता को लेकर तरह-तरह की आशंका व्यक्त की जाने लगी है। उल्लेखनीय यह पुल तीर धनुष के आकार पर तैयार किया गया है। 

Related Articles