राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस

जांजगीर चांपा। प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन कार्यकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश पैगवार के संयोजन में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय राजीव गांधी के तैल चित्र पर धूप एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर उनके बलिदान को याद कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष रमेश पैगवार ने उपस्थित लोगों को आतंकवाद के खिलाफ शपथ दिलाई।

इस अवसर पर विधायक ब्यास कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजीव गांधी पंचायती राज के प्रबल समर्थक थे और पंचायती राज के माध्यम से लोकतंत्र की नींव को मजबूत करना चाहते थे। उनकी ईमानदार सोच थी कि व्यक्ति को अपने भौतिक अधिकारों एवं भौतिक कर्तव्यों का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए तथा वह उनका पूरी ईमानदारी से पालन करे। ग्राम पंचायत को अपने निर्णय स्वयं लेने का अधिकार होना चाहिए। उन्होंने कहा था कि राष्ट्रवाद, धर्मनिरपेक्षता और समाजवादी विचारधारा ही हमारे महान देश की प्रासंगिक विचारधाराएं हैं। पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी के कुशल नेतृत्व में राष्ट्र ने हर क्षेत्र में नई उपलब्धियां हासिल की हैं, चाहे वह आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, वैज्ञानिक, तकनीक या विदेश नीति हो। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रफीक सिद्दीकी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जिला कांग्रेस महासचिव शिशिर द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव हर प्रसाद साहू, गिरधारी यादव, डॉ. पारस शर्मा, भगवान दास गढ़वाल, लोकेश राठौड़, संतोष पप्पू शर्मा, प्रिंस शर्मा, विवेक सिसौदिया, श्रीमती सीमा शर्मा, अजीत सिंह राणा, उत्तम पाटले, हीरा उपाध्याय, पार्षद अरमान खान, विष्णु यादव, परमेश्वर निर्मले, सुखराम गरेवाल, जयप्रकाश तिवारी, संतोष बाबई गढ़वाल, राइस किंग खुले, अनिल चौरसिया, पवन कश्यप, रफीक खान, मुस्कान परवीन, वर्षा सिंह, मनोरमा पाटेकर, अनिता प्रकाश, शांति कुमार साहू, विजय गढ़वाल, राजू शर्मा, दिनेश महंत, विराज तिवारी, लक्ष्मी लादेर, गौतम राठौड़, रामखिलावन राठौड़, कमलेश ताम्रकार, कृष्णा प्रजापति सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे। आयोजित कार्यक्रम ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि कांग्रेसजन आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं और देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे।

Exit mobile version