विधायकों की क्लास लगाएगी कांग्रेस, राहुल गांधी VC से करेंगे संबोधित

भोपाल।  मध्य प्रदेश कांग्रेस में बीजेपी की तरह विधायक और नेताओं की ट्रेनिंग की जाएगी। धार के मांडू में दो दिन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा. 21- 22 जुलाई को ट्रेनिंग का आयोजन किया जाएगा। विधायकों को प्रशिक्षण देने के दिल्ली से ट्रेनर आएंगे, जो मध्य प्रदेश के विधायकों को ट्रेनिंग देंगे। पिछले दिनों भाजपा ने भी पचमढ़ी में विधायकों को दो दिन ट्रेनिंग में प्रशिक्षण दिया। 

मानसून सत्र को लेकर प्लानिंग बनेगी

कांग्रेस नेताओं की माने तो विधायकों को प्रशिक्षण देने के लिए दिल्ली से ट्रेनर आएंगे।  भविष्य की रणनीति और मानसून सत्र को लेकर प्लानिंग बनेगी।  विधायकों को बताया जाएगा कैसे विपक्ष को घेरें और जनता के बीच जाकर सरकार की कमियों को गिनाए।विधायक और संगठन के बीच समन्वय और जनता की मुद्दे को किस तरीके से उठाया जाए।  इसको लेकर उन्हें टिप्स दिए जाएंगे ट्रेनिंग का कांग्रेस में नाम भी दिया है। नव संकल्प के नाम से कांग्रेस विधायकों की ट्रेनिंग होगी।  इस ट्रेनिंग में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल सहित कई नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विधायकों को संबोधित भी करेंगे।  हालांकि जब भी मानसून सत्र या फिर विधानसभा शुरू होना होता है, विपक्ष विधायक दल की बैठक बुलाता है।  लेकिन यह पहली बार हो रहा है कि उन्हें बाकायदा ट्रेनिंग के लिए बड़े नेता संबोधित करेंगे।  खास तौर पर मध्य प्रदेश के ज्वलनशील मुद्दों को लेकर किस तरीके से विधानसभा में सवाल उठते हैं।  इसको लेकर भी तैयारी ट्रेनिंग के दौरान कराई जाएगी। 

मानसून सत्र के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे नेता

मध्य प्रदेश के अलावा दिल्ली में भी संसद का मानसून सत्र इस दौरान चलेगा।  इसलिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ने के लिए दिल्ली के नेताओं को कहा गया है।  बड़े नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विधायकों को संबोधित करेंगे।  फिलहाल 21 जुलाई से दिल्ली में संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। उससे पहले मध्य प्रदेश में भी ट्रेनिंग का दौर चलेगा। 

मोहन सरकार पेश करेगी मानसून सत्र में सप्लीमेंट्री बजट

28 जुलाई को मध्य प्रदेश में विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है।  इस मानसून सत्र में सरकार अपना सप्लीमेंट्री बजट पेश करेगी करीब एक सप्ताह तक चलने वाले मानसून सत्र में विधायकों ने पूरी तैयारी कर ली है। कांग्रेस विधायक मध्य प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार के मामले को भी उजागर करेगी।  इस रणनीति पर भी चर्चा के लिए ट्रेनिंग में अलग से नेता प्रतिपक्ष विधायकों के साथ बैठक करेंगे। 

Exit mobile version