मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आध्यात्मिक और योग गुरु रविशंकर से लिया आशीर्वाद

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने बेंगलुरु प्रवास के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के सेंटर पहुंचे एवं आध्यात्मिक और योग गुरु रविशंकर से आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्वागत किया गया। गुरु रविशंकर ने प्रसाद स्वरूप मुख्यमंत्री डॉ. यादव को फल और नारियल से भरी थाली प्रदान की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अंगवस्त्रम् पहनाकर गुरु रविशंकर का अभिनंदन किया।

गुरु रविशंकर ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव से बातचीत के दौरान प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा गौ संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश की खुशहाली और उन्नति के लिए गुरु रविशंकर से मार्गदर्शन प्राप्त किया। साथ ही आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर में शिक्षा प्राप्त कर रहे मध्यप्रदेश के बच्चों की कुशलक्षेम जानी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर का भ्रमण करते हुए गुरु रविशंकर के साथ गौ-शाला का अवलोकन किया। उन्होंने गौ-वंश को दुलार करते हुए अपने हाथों से गुड़ भी खिलाया।।

Related Articles