2026 में जबलपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे सेवानिवृत्त:6 अन्य जज का भी इसी साल रिटायरमेंट

जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में आने वाले समय में जजों की संख्या को लेकर गंभीर स्थिति बन सकती है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा आगामी 25 दिसंबर 2026 को सेवानिवृत्त होंगे। उनके साथ ही इसी वर्ष हाईकोर्ट के सात अन्य जज भी रिटायर होने जा रहे हैं। यदि इस दौरान नई नियुक्तियां नहीं हुईं तो हाईकोर्ट में जजों की संख्या घटकर महज 35 रह जाएंगी।
वर्तमान में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में 42 जज पदस्थ हैं, जबकि स्वीकृत पदों की कुल संख्या 53 है। पहले से ही 11 पद रिक्त हैं और रिटायरमेंट के बाद यह अंतर और बढ़ने की आशंका है। इधर, हाईकोर्ट में लंबित मामलों का बोझ लगातार बढ़ रहा है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2025 तक पेंडिंग मुकदमों की संख्या 4 लाख 82 हजार 747 तक पहुंच चुकी है।
जजों की कमी होने पर मामलों का निराकरण प्रभावित होगा
जजों की कमी के चलते मामलों के निराकरण की गति प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। कानूनी जानकारों का मानना है कि समय रहते नई नियुक्तियां नहीं की गईं, तो न्यायिक प्रक्रिया पर इसका सीधा असर पड़ेगा और आम लोगों को न्याय के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
कौन कब होगा रिटायर
जस्टिस अनिल वर्मा 15 मार्च
जस्टिस हिरदेश 27 मई
जस्टिस बीके द्विवेदी 14 जून
जस्टिस विजय कुमार शुक्ला 27 जून
जस्टिस अवनीन्द्र कुमार सिंह 17 सितंबर
जस्टिस प्रमोद कुमार अग्रवाल 8 नवंबर



