CBIC : छह अधिकारियों को प्रधान मुख्य आयुक्त और प्रधान महानिदेशक के रूप में पैनल में शामिल किया गया

नई दिल्ली। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क एवं अप्रत्यक्ष कर) के आधा दर्जन अधिकारियों को पैनल वर्ष 2025 के लिए वेतन मैट्रिक्स ( शीर्ष वेतनमान ) के स्तर 17 पर प्रधान मुख्य आयुक्त/प्रधान महानिदेशक के पद पर पैनलबद्ध एवं पदोन्नत किया है। ये अधिकारी अपनी पदोन्नति के अनुरूप नई ज़िम्मेदारियाँ मिलने तक पदोन्नति के पद का कार्यभार यथावत संभालेंगे, जबकि प्रतिनियुक्ति पर तैनात अधिकारियों को कैडर में वापसी पर पदोन्नत किया जाएगा। इन अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:
मयंक कुमार
मदन मोहन सिंह
श्रवण कुमार
एल सत्य श्रीनिवास
आरती ए श्रीनिवास
चारुल बरनवाल