MP तिरंगे के अपमान का मामला: राव उदय प्रताप के खिलाफ अब सुनवाई 11 नवम्बर को

भोपाल। पिछले वर्ष मंत्री राव उदय प्रताप सिंह की मौजूदगी में तिरंगे के अपमान का मामला फिर चर्चाओं में आ गया है। इस मामले की सुनवाई एक साल से तल रही थी। अब 11 नवम्बर को फिर मामले की सुनवाई होनी है। 25 नवम्बर को इसे लिस्टेड किया गया है।
दरअसल राव उदय प्रताप के खिलाफ दायर एक याचिका को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया था। ये याचिका गोटेगांव निवासी कौशल ने दायर की थी और मंत्री राव उदय प्रताप सिंह पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के आरोप लगाए थे। कोर्ट में इस मामले में सुनवाई के लिए 14 अक्टूबर का दिन तय किया गया था, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी।
मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के खिलाफ जो याचिका दायर की है उसमें आरोप लगाया गया है कि तिरंगा यात्रा के दौरान एमपी के स्कूल शिक्षा और परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया। यात्रा के दौरान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें तिरंगा यात्रा के दौरान राष्ट्रीय ध्वज नीचे डाउन कर लटका हुआ नजर आ रहा है। इतना ही कुछ गाड़ियों पर भी तिरंगे को बैनर के तौर पर चिपका हुआ साफ देखा जा सकता है।
याचिकाकर्ता की तरफ से जल्द सुनवाई के लिए गुहार लगाई गई थी. उस पर गत दिवस इस मामले में आगामी 11 नवम्बर को सुनवाई के लिए तारीख़ तय की गई है। सुनवाई मुख्य न्यायाधीश के यहाँ होने की सम्भावना है।






