MP तिरंगे के अपमान का मामला: राव उदय प्रताप के खिलाफ अब सुनवाई 11 नवम्बर को

भोपाल। पिछले वर्ष मंत्री राव उदय प्रताप सिंह की मौजूदगी में तिरंगे के अपमान का मामला फिर चर्चाओं में आ गया है। इस मामले की सुनवाई एक साल से तल रही थी। अब 11 नवम्बर को फिर मामले की सुनवाई होनी है। 25 नवम्बर को इसे लिस्टेड किया गया है।

दरअसल राव उदय प्रताप के खिलाफ दायर एक याचिका को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया था। ये याचिका गोटेगांव निवासी कौशल ने दायर की थी और मंत्री राव उदय प्रताप सिंह पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के आरोप लगाए थे। कोर्ट में इस मामले में सुनवाई के लिए 14 अक्टूबर का दिन तय किया गया  था, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी।

मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के खिलाफ जो याचिका दायर की है उसमें आरोप लगाया गया है कि तिरंगा यात्रा के दौरान एमपी के स्कूल शिक्षा और परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया। यात्रा के दौरान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें तिरंगा यात्रा के दौरान राष्ट्रीय ध्वज नीचे डाउन कर लटका हुआ नजर आ रहा है। इतना ही कुछ गाड़ियों पर भी तिरंगे को बैनर के तौर पर चिपका हुआ साफ देखा जा सकता है।

याचिकाकर्ता की तरफ से जल्द सुनवाई के लिए गुहार लगाई गई थी. उस पर गत दिवस इस मामले में आगामी 11 नवम्बर को सुनवाई के लिए तारीख़ तय की गई है। सुनवाई मुख्य न्यायाधीश के यहाँ होने की सम्भावना है।

img 20250926 wa00155019846708399824665

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles