India-US Trade Deal Update:
नई दिल्ली। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 1 अगस्त 2025 से 25% टैरिफ लागू करने की घोषणा की है। ट्रंप ने रूस से भारत द्वारा तेल और सैन्य उपकरणों की खरीद को इसका कारण बताया है। उन्होंने कहा कि यह शुल्क एक तरह का “जुर्माना” है, जो अमेरिका के व्यापार हितों की सुरक्षा के लिए लगाया जा रहा है।
सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने लगाए गंभीर आरोप
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रुथ सोशल” पर कहा,
“भारत हमारा मित्र है, लेकिन उनके टैरिफ दुनिया में सबसे ऊंचे हैं। साथ ही उनके पास कड़ी और आपत्तिजनक गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएं भी हैं।”
उन्होंने लिखा कि भारत वर्षों से रूस से सैन्य उपकरण खरीदता रहा है और अब वह ऊर्जा का भी बड़ा खरीदार बन गया है।
“ऐसे समय में जब पूरी दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन में हमले बंद करे, भारत की यह नीति चिंताजनक है।”
1 अगस्त से लागू होगा नया टैरिफ
ट्रंप ने स्पष्ट किया कि भारत को अब 25% टैरिफ और अतिरिक्त दंड चुकाना होगा। उन्होंने यह घोषणा अमेरिका की Reciprocal Tariff Policy की डेडलाइन से दो दिन पहले की है।
25 अगस्त को भारत आ रहा है अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल
ट्रेड डील को लेकर भारत और अमेरिका के बीच बातचीत का छठा दौर 25 अगस्त से शुरू होगा। इस दौरान अमेरिका का व्यापार प्रतिनिधिमंडल भारत पहुंचेगा।
अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन गीर ने कहा है,