बोरना वीव्स IPO ने पहले ही दिन मचाया धमाल

Borana Weaves IPO सब्सक्रिप्शन का पहला ही दिन सुपरहिट साबित हुआ है. 20 मई को सब्सक्रिप्शन खुलते ही तमाम कैटेगरी के निवेशकों ने इसमें धुआंधार पैसा लगाया है. एंकर इन्वेस्टर से कंपनी 65.201 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. इस तरह कुल 144.89 करोड़ के इश्यू में से कंपनी करीब 45 फीसदी रकम जुटा चुकी है. वहीं, पहले ही दिन सभी कैटेगरी में ओवर सब्सक्रिप्शन हो चुका है. इस तरह कंपनी को जितना रकम जुटानी थी, उतनी मिलना तय हो गया है. इसके अलावा ओवर सब्सक्रिप्शन से यह संकेत भी मिल रहा है कि बड़ी तादाद में निवेशक कंपनी का शेयर खरीदना चाहते हैं. ऐसे में अच्छी लिस्टिंग भी हो सकती है. ग्रे मार्केट प्रीमियम भी इस बात का संकेत दे रहा है कि शेयर पर लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन?
आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने से पहले कुल इश्यू किए जाने वाले 67,08,000 शेयरों में से 45 फीसदी यानी 30,18,543 शेयर 65.201 करोड़ रुपये में एंकर इन्वेस्टर्स को बेचे जा चुके हैं. इसके अलावा 20,12,457 शेयर यानी कुल इश्यू का करीब 30 फीसदी क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए रखा गया है. इस कैटेगरी में 1.54 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII के लिए 10,06,200 शेयर अलॉट किए गए हैं, जबकि इस कैटेगरी में 11.64 गुना ज्यादा यानी 1,17,07,713 शेयर के बिड ऑर्डर मिले हैं. वहीं, सबसे कम 10 फीसदी यानी 6,70,800 शेयर रिटेल कैटेगरी के लिए ऑलट किए गए, जिसमें 25.55 गुना ज्यादा 1,71,38,772 शेयर के बिड ऑर्डर मिले हैं.
इन्वेस्टर कैटेगरी
सब्सक्रिप्शन
अलॉटेड शेयर
शेयर बिड
जमा रकम
एंकर इन्वेस्टर
1
30,18,543
30,18,543
65.201
क्यूआईबी
1.54
20,12,457
31,09,002
67.154
एनआईआई
11.64
10,06,200
1,17,07,713
252.887
रिटेल
25.55
6,70,800
1,71,38,772
370.197
कुल
8.66
36,89,457
3,19,55,487
690.239
*सब्सक्रिप्शन गुना में है. **जमा रकम करोड़ रुपये में
जीएमपी ने दिखाई दबंगई
पिछले कुछ महीनों में आए ज्यादातर आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में निवेशकों ने कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई. लेकिन, Borana Weaves IPO का ग्रे मार्केट में दबंग अंदाज दिखा है, जिससे कोई भी निवेशक इसे नजरअंदाज नहीं कर पा रहा है. यही वजह है कि इसके GMP में लगातार बढ़ोतरी आ रही है. Investorgain के मुताबिक मंगलवार 20 मई को पहले इसका जीएमपी 60 रुपये रहा. इस तरह 216 रुपये के इश्यू प्राइस पर फिलहाल ग्रे मार्केट से 27.78% लिस्टिंग गेन के संकेत मिल रहे हैं.
दांव लगाएं या नहीं?
Borana Weaves IPO के एप्लाइ करें या नहीं? इस सवाल का जवाब Bajaj Broking ने अपनी एक IPO Note में दिया है. इसमें कहा गया है कि लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स को इस आईपीओ में निवेश करना चाहिए.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.