Bihar : जदयू सांसद दे सकते हैं इस्तीफा, नीतीश कुमार को लिखा पत्र

पटना। बिहार में जदयू और एनडीए को बड़ा झटका लगा है। जदयू सांसद अजय कुमार मंंडल ने सांसद पद से इस्तीफा देने के लिए नीतीश कुमार को पत्र लिख इजाजत मांगी है। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि जिन लोगों ने कभी पार्टी और संगठन के लिए काम नहीं किया, उन्हें टिकट देने की बात सामने आ रही है। जिला अध्यक्ष व स्थानीय नेतृत्व की राय को अनदेखा किया जा रहा है।

अजय कुमार मंडल ने X पर अपना लेटर पोस्ट कर कहा कि स्थानीय सांसद होने के बावजूद टिकट देने में उनकी किसी भी प्रकार की सलाह नहीं ली गई है। इसलिए उनका सांसद पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि पिछले कुछ समय से संगठन में ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं, जो पार्टी के भविष्य के लिए अच्छे नहीं हैं।

नीतीश कुमार से मिलने नहीं दिया गया- अजय मंडल
अजय कुमार मंडल ने अपने पत्र में लिखा, “आज जब पार्टी के कुछ लोग मेरी ही लोकसभा क्षेत्र में टिकट बांंटने का काम कर रहे हैं और संगठन की अनदेखी कर रहे है, तब यह स्थिति अत्यंत दुखद है। मुझे आपसे मिलने तक नहीं दिया जा रहा है, न ही मेरी राय को सुना जा रहा है।”

उन्होंने पत्र में आगे लिखा, “ऐसे में मेरे लिए यह समझना कठिन हो रहा है कि जब संगठन में समर्पित कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेतृत्व की राय का कोई महत्व नहीं रह गया है तो मैं अपने आत्मसम्मान और पार्टी के भविष्य की चिंता करते हुए सांसद पद पर बने रहने का क्या औचित्य है।”

screenshot 20251014 2322025387417819086173349

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles