Bihar : टिकट कटने पर गोपाल मंडल का छलका दर्द, बोले- हम निर्दलीय लड़ेंगे और जीतेंगे…

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड(जेडीयू) ने सभी 101 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दिया है। दूसरी लिस्ट में 44 नामों का ऐलान किया गया जिसमें भागलपुर के गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार उर्फ गोपाल मंडल का टिकट काटकर पूर्व सांसद बुलो मंडल को दे दिया गया। इधर बड़बोले गोपाल मंडल ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल करने का दावा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार बैकवार्ड के वोट से सीएम बनते हैं और अगल-बलग सवर्ण सब बैठा रहता है। यह भी कहा कि निशांत का नाम आगे लाने के कारण इन्हीं लोगों ने मिलकर टिकट कटवा दिया।
जेडीयू ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इसके साथ ही गोपाल मंडल का टिकट काटकर बुलो मंडल के देने के कयासों पर मुहर लग गई। इससे पहले ही गोपाल मंडल को इसका शक हो गया था। वे पटना में सड़क पर धरना पर बैठे मगर बात नहीं बनी। तस्वीर साफ होने के बाद उन्होंने निर्दलीय लड़कर बुलो मंडल को हराने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि बुलो मंडल राजद के आया है। नीतीश कुमार से मिलने नहीं दिया गया।





