Bhopal: आरकेडीएफ विश्वविद्यालय पर राजस्थान STF का छापा, संचालक सुनील कपूर के घर भी पहुंची टीम, मार्कशीट गड़बड़ी से जुड़े मामले में कार्रवाई

भोपाल। भोपाल में RKDF यूनिवर्सिटी की गांधी नगर और नर्मदापुरम रोड स्थित ब्रांच पर राजस्थान पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। STF की तीन टीमों में से एक, यूनिवर्सिटी के संचालक सुनील कपूर के भोपाल में 10 नंबर स्थित घर भी पहुंची है। कार्रवाई की सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई है।
अधिकारियों की टीम नर्मदापुरम रोड स्थित ब्रांच का मेन गेट लॉक करके दस्तावेज खंगाल रही है। अंदर मौजूद स्टाफ को बाहर जाने की अनुमति नहीं है। स्टूडेंट्स को भी अंदर आने और बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, STF ने ये कार्रवाई मार्कशीट में गड़बड़ी मामले में की है। केस में जब्त की गई एक मार्कशीट RKDF से जारी की गई थी।

MP और तेलंगाना में भी दर्ज हो चुकी FIR
मध्य प्रदेश में भी आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ RKDF इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी, भोपाल को जुर्माने में रियायत देने के मामले में दिसंबर 2015 में FIR दर्ज की थी। दिग्विजय के साथ पूर्व तकनीकी शिक्षा मंत्री राजा पटैरिया, RKDF एजुकेशन सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील कपूर को भी आरोपी बनाया था। हालांकि, जांच के बाद उन्हें क्लीनचिट मिल गई थी।
सुनील कपूर पर तेलंगाना में FIR दर्ज की गई थी। उन पर RKDF यूनिवर्सिटी, भोपाल से फर्जी डिग्री जारी करने का आरोप था। इस मामले में तेलंगाना पुलिस ने उनको हिरासत में लिया था।
मुख्य विवरण:
छापेमारी: राजस्थान पुलिस की SOG टीम ने फर्जी डिग्री मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए सुनील कपूर से पूछताछ की।
मामला: फर्जी डिग्री का यह मामला मुख्य रूप से राजस्थान की कुछ निजी यूनिवर्सिटीज से जुड़ा है, जिनमें फर्जीवाड़ा कर सरकारी नौकरियों के लिए डिग्रियां जारी की गईं।
जांच का दायरा: सुनील कपूर का नाम पेपरलीक गैंग से रिश्तों और फर्जी डिग्री नेटवर्क से संबंधित FIR में सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
पहले भी विवाद: इससे पहले सुनील कपूर का नाम 2022 में हैदराबाद पुलिस द्वारा SRK यूनिवर्सिटी (भोपाल) के फर्जी डिग्री मामले में भी आ चुका है, जिसमें उन्होंने अग्रिम जमानत ली थी।





