Bhopal : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, नाबालिग चालक की मौत, गेट काटकर निकाले घायल

भोपाल। एयरपोर्ट रोड पर रविवार दोपहर करीब एक बजे बड़ा हादसा हो गया। दाता कॉलोनी के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अचानक डिवाइडर पर चढ़ गई और पलटकर सड़क की दूसरी ओर जा गिरी। हादसे में कार चला रहे 17 साल के लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। उसके दो दोस्त घायल हो गए। कार एक लोडिंग ऑटो से भी टकराई, जिससे ऑटो चालक को भी चोट आई है।
कोहेफिजा थाना प्रभारी केजी शुक्ला ने बताया कि मरने वाले युवक का नाम दानिश पिता जहीर खान (17) है, जो करोद स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता था। जहीर खान नगर निगम में इंजीनियर हैँ। दानिश अपने दोस्तों के साथ परवलिया रोड पर एक ढाबे पर गया था। लौटते वक्त गुलमोहर गार्डन के पास उसकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
कार पलटकर ऑटो से जा टकराई
डिवाइडर पर लगे सीमेंट के गमलों से टकराकर कार पलट गई और सड़क के दूसरी ओर जा गिरी। इसी दौरान वह सामने से आ रहे लोडिंग ऑटो से भी टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चला रहे दानिश की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों को निकालने में लगा एक घंटा
हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस-एम्बुलेंस को सूचना दी। कार में दो लोग फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने में करीब एक घंटा लग गया। एक युवक कार की अगली सीट और डेशबोर्ड के बीच फंसा था। गेट तोड़कर उसे बाहर निकाला गया।





