Bhopal:  4.38 लाख वोटर्स के नाम कटे, जुड़ेंगे 50 हजार..

भोपाल। भोपाल में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) सर्वे में कुल 4.38 लाख वोटर्स के नाम कटे हैं, लेकिन नए नाम सिर्फ 50 हजार ही जुड़े हैं। गुरुवार को वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, घटाने और संशोधन का आखिरी दिन है। इसके चलते टीमें वार्डों में जाकर कैम्प भी लगा रही है।

बता दें कि एसआईआर में भोपाल के कुल 1 लाख 16 हजार वोटर्स का 2003 की वोटर लिस्ट के हिसाब से रिकॉर्ड नहीं मिला था। इन्हें भी नोटिस देकर जवाब मांगा गया। 23 दिसंबर से दावे-आपत्ति का दौर शुरू हुआ। इस दौरान नए नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन करने की कार्रवाई की गई। गुरुवार को इस प्रक्रिया का आखिरी दिन है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता ने बताया, गुरुवार शाम तक बूथ लेवल ऑफिसर यानी, बीएलओ अपने-अपने बूथ पर बैठेंगे। इस दौरान वे नए फॉर्म 6, 7 और 8 प्राप्त करेंगे। एसआरआर में जिन मतदाताओं को ‘नो मैपिंग’ में रखा गया कि उन्हें नोटिस जारी कर प्रक्रिया की गई। हालांकि, उन्हें रिकॉर्ड प्रस्तुत करने के लिए 20 दिन और मिलेंगे।
——
भोपाल सांसद की भदभदा-रत्नागिरी मेट्रो प्रोजेक्ट पर आपत्ति:कहा-भारत माता चौराहे से लिली टॉकीज तक अंडरग्राउंड गुजरे; हकीकत-पिलर बनने शुरू हो गए
भोपाल भोपाल के पुलिस कमिश्नर ऑफिस में गुरुवार को हुई सड़क यातायात समिति की बैठक में सांसद आलोक शर्मा ने भदभदा से रत्नागिरी तक मेट्रो के ब्लू लाइन प्रोजेक्ट पर आपत्ति ली। उन्होंने भारत माता चौराहे से लिली टॉकीज चौराहे तक मेट्रो का रूट अंडरग्राउंड करने की बात कही।

विधायक भगवानदास सबनानी ने भी सहमति जताई। हालांकि, हकीकत ये है कि इस रूट पर काम पिछले 6 महीने से चल रहा है। पिलर भी बनने शुरू हो गए हैं। पूरा रूट एलिवेटेड है।

बैठक में शहर के व्यस्ततम रंगमहल से राजभवन वाली रोड पर ध्यान आकर्षित करते हुए सांसद शर्मा ने कहा कि यहां भोपाल मेट्रो के कई स्टेशन बन रहे हैं। इसमें भविष्य में पार्किंग की भी बहुत बड़ी समस्या आएगी।

सांसद शर्मा ने मीटिंग के दौरान भोपाल मेट्रो रेल के अधिकारियों को मोबाइल पर कॉल करके भारत माता चौराहे से लेकर लिली टाकीज चौराहे तक अंडरग्राउंड मेट्रो का प्रस्ताव बनाने के लिए कहा।

इसी बीच सांसद शर्मा ने जब दक्षिण-पश्चिम विधायक सबनानी से फोन पर चर्चा कर उनकी प्रतिक्रिया जानना चाही तो उन्होंने सांसद के मंतव्य का समर्थन करते हुए कहा कि यह क्षेत्र शहर का हृदय स्थल है। यहां पर राज भवन, न्यू मार्केट, मुख्यमंत्री निवास और लालपरेड ग्राउंग सहित पूरा वीआईपी जोन प्रभावित होगा। इस पूरे क्षेत्र को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए अंडरग्राउंड मेट्रो ही बनना चाहिए।
बता दें कि भदभदा चौराहा से रत्नागिरी तिराहा के बीच करीब 13 किमी लंबे मेट्रो ट्रैक पर चलने वाली ब्लू लाइन पर कुल 1006 करोड़ रुपए खर्च होंगे। रूट पर 14 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें एक स्टेशन कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पर भी प्रस्तावित है।
इस रूट पर भदभदा चौराहा, डिपो चौराहा, जवाहर चौक, रोशनपुरा चौराहा, केटीसीसी, परेड ग्राउंड, प्रभात चौराहा, गोविंदपुरा, गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र, जेके रोड, इंद्रपुरी, पिपलानी व रत्नागिरी तिराहा स्टेशन आएंगे। इसे जून 2028 तक पूरा किया जाना है। इसी बीच गुरुवार को सांसद की बैठक में यह मुद्दा उठ गया।

11 ब्लैक स्पॉट, 27 लेफ्ट टर्न पर भी चर्चा
सांसद शर्मा ने प्रभारी कलेक्टर संस्कृति जैन, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा, एडीएम सुमित कुमार पांडे, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अवधेश गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सड़क यातायात समिति की चौथी बैठक की। सांसद शर्मा ने शहर के 16 ब्लैक स्पॉट, 37 लेफ्ट टर्न और 200 बिजली के पोल, डीपी की शिफ्टिंग को लेकर समीक्षा की।

यातायात, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारियों ने शहर के एक-एक चौराहे की प्रगति रिपोर्ट का प्रेजेंटेशन दिया और चल रही कार्रवाई के बारे में बताया। इसमें जानकारी दी गई कि 11 ब्लैक स्पॉट और 27 लेफ्ट टर्न पर निर्माण के लिए एजेंसी अनुबंध और टेंडर से संबंधित प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
शहर के यातायात सुधार की समीक्षा करते हुए सांसद शर्मा ने अधिकारियों को अगली बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने को कहा है। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में पीडब्ल्यूडी के ईएनसी, एनएचएआई, सड़क यातायात के वरिष्ठ अधिकारी और रोड सेफ्टी के एक्सपर्ट भी मीटिंग में उपस्थित रहें। जिससे निर्णय लेने में आ रही बाधाओं को दूर करने में आसानी होगी।

Exit mobile version