सुरक्षित रेल यात्रा के लिए जागरूकता जरूरी—विदिशा स्टेशन पर आरपीएफ की पहल

भोपाल । मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में ऑपरेशन जन जागरण के अंतर्गत यात्रियों की सुरक्षा एवं सतर्कता को लेकर रेल सुरक्षा बल, पोस्ट विदिशा द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस अभियान का नेतृत्व सहायक उप निरीक्षक श्री ए.पी. द्विवेदी द्वारा किया गया, जिनके साथ आरपीएफ स्टाफ ने विदिशा स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें कई महत्वपूर्ण सुरक्षा मुद्दों पर जानकारी दी। यात्रियों को अनावश्यक चेन पुलिंग (ACP) न करने, ट्रेस पासिंग से बचने, बंद रेल फाटकों को पार न करने, रेल गाड़ियों में पत्थर नहीं फेंकने, चलती गाड़ी में चढ़ने-उतरने से बचने तथा ऐसे कृत्यों के दंडनीय होने की जानकारी दी गई।

साथ ही यात्रियों को जहरखुरानी, मानव तस्करी, महिला सुरक्षा, और यात्रियों के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम के संबंध में भी समझाइश दी गई। विशेष रूप से महिला यात्रियों को सतर्क रहने एवं किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या घटना की सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों को देने हेतु प्रेरित किया गया।

रेल सुरक्षा बल द्वारा यह भी बताया गया कि यदि स्टेशन अथवा ट्रेन में कोई लावारिस बच्चा दिखाई दे, तो उसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दी जाए। वहीं, यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी या सहायता की आवश्यकता होने पर रेल मदद नंबर 139 पर संपर्क करने का आग्रह किया गया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को जागरूक कर रेल यात्रा को अधिक सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं अपराध-मुक्त बनाना है। 
 

Exit mobile version