नदी-नालों का जल पीने से बचेंः जल जीवन मिशन के तहत ग्राम बामनपुर में ग्रामीणों को किया गया जागरूक

बीजापुर :  कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशन पर जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बामनपुर में एक महत्वपूर्ण जनजागरूकता अभियान चलाया गया। शिकायत मिली थी कि ग्राम में हर घर नल से जल की उपलब्धता के बावजूद कुछ ग्रामीण नदी और नाले का पानी पीने के लिए उपयोग कर रहे हैं।
समीक्षा बैठक में कार्यपालन अभियंता एस. आर. नेताम, सहायक अभियंता राहुल नाग और जगदीश कुमार देशमुख की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया कि नदी-नालों और भूजल की गुणवत्ता में अंतर को प्रायोगिक रूप से ग्रामीणों को समझाया जाएगा। इस कार्य के लिए जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला की केमिस्ट सुसपना मंडल और परियोजना समन्वयक  (WQM&S) सुनील चिड़ियम को ग्राम भेजा गया।
ग्राम बामनपुर पहुंचकर टीम ने सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन और ग्रामवासियों की उपस्थिति में नदी-नाले के पानी और भूजल का जल परीक्षण कर उनके बीच की गुणवत्ता का फर्क दिखाया। प्रयोगशाला टीम ने ग्रामीणों को बताया कि सतही जल स्रोतों (नदी/नाला) का उपयोग पीने के लिए करने से गंभीर स्वास्थ्य संबंधी जोखिम हो सकते हैं।
इस जागरूकता अभियान के दौरान ग्रामीणों ने टीम को आश्वासन दिया कि वे भविष्य में पीने के लिए केवल सुरक्षित भूजल नल का जल ही उपयोग करेंगे। कार्यक्रम की सभी ने सराहना की और इसे एक सकारात्मक पहल बताया।
जल जीवन मिशन के तहत इस प्रकार की पहल ग्रामीण क्षेत्रों में जल सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।

Exit mobile version