अशोका रोड पर एक और सड़क धंसी, सी-हेक्सागन से विंडसर प्लेस तक तीन फुट चौड़ा हिस्सा गिरा

दिल्ली: दिल्ली के अशोका रोड पर एक बार फिर से सड़क धंस गई है. गुरुवार देर रात सी-हेक्सागन से विंडसर प्लेस के बीच तीन फुट चौड़ा हिस्सा धंस गया. यह घटना पिछले 18 महीनों में तीसरी बार हुई है, जिससे स्थानीय प्रशासन और नागरिकों में चिंता बढ़ गई है. सड़क धंसने के कारण शुक्रवार सुबह यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. दिल्ली में पूरे दिन यातायात बाधित रहा. ट्रैफिक पुलिस ने इस मार्ग पर बैरिकेडिंग की और वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की. इसके बावजूद, रोड की एक लेन पूरी तरह से अवरुद्ध रही.

सीवर लाइन की समस्या बन रही है बड़ी वजह
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के अधिकारियों के अनुसार, यह घटना अगस्त और पिछले साल जुलाई में भी हुई थी. इसके पीछे कारण है सड़क के नीचे से गुजरने वाली पुरानी सीवर लाइन. इस समस्या के कारण जनपथ, फिरोजशाह रोड, रायसीना रोड और अशोक रोड पर यातायात की आवाजाही पीक समय में धीमी हो जाती है. वहीं शुक्रवार को धंसे हुए हिस्से को अस्थायी रूप से मिट्टी से भर दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि मरम्मत का कार्य जल्द ही शुरू होगा. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने एक लेन को बंद रखते हुए बैरिकेडिंग की है, ताकि कुछ ट्रैफिक की आवाजाही हो सके.

ट्रैफिक पुलिस ने यात्रा के लिए सोशल मीडिया पर दी जानकारी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया पर इस घटना की जानकारी देते हुए लिखा कि विंडसर प्लेस के पास सड़क धंसने के कारण सी-हेक्सागन से विंडसर प्लेस की ओर जाने वाले अशोका रोड पर यातायात प्रभावित है. कृपया इसको ध्यान में रखते हुए ही अपनी यात्रा का प्लान बनाएं. वहीं इससे पहले ऐसी ही घटना अगस्त के महीने देखने को मिली थी, जहां भूमिगत सीवर लाइनों के कारण अशोक रोड दो हिस्सों में धंस गया था, जिनकी मरम्मत में एक महीने से अधिक का समय लग गया था. यह स्थिति नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बन रही है और प्रशासन को इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की आवश्यकता है.

Related Articles