जयपुर/जोधपुर। राजस्थान के सीनियर आईपीएस नारायण टोगस इन दिनों सुर्खियों में हैं। वे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की आंखों में किरकिरी बन गए हैं। जुलाई 2025 से वह जोधपुर ग्रामीण पुलिस जिले के एसपी हैं। केंद्रीय मंत्री की शिकायत है कि पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी उनसे मिलने नहीं आए। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर शिकायत की। आईपीएस नारायण टोगस भले ही केंद्रीय मंत्री की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे होंगे लेकिन वे अपनी फिटनेस को लेकर राजस्थान पुलिस के आईडल बने हुए हैं।
आईपीएस नारायण टोगस ब्यावर के रहने वाले हैं। वे बतौर राजस्थान पुलिस सेवा भर्ती हुए थे। जनवरी 2020 में पदोन्नत होकर आईपीएस बने। आईपीएस बनने के बाद वे सालभर तक आरएसी बटालियन के कमांडेंट रहे। इसके बाद चूरू, धौलपुर, करौली, नागौर के एसपी रहने के बाद उन्हें जोधपुर ग्रामीण एसपी लगाया गया। इससे पहले वे जयपुर आयुक्तालय में डीसीपी क्राइम और डीसीपी मेट्रो के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। वे जहां भी कार्यरत रहे, उन्हें स्थानीय नेताओं का विरोध झेलना पड़ा लेकिन वे अपना काम करते रहे। यही वजह है कि उनके काम से गृह विभाग संतुष्ट हैं।
आईपीएस नारायण टोगस अपनी फिटनेस को लेकर राजस्थान पुलिस के जवानों और अफसरों के आईडल बने हुए हैं। टोगस पिछले करीब 20 साल से नियमित रूप से 6 किलोमीटर की दौड़ लगाते हैं। दौड़ लगाने के साथ वे एक्सरसाइज भी करते हैं। पिछले कुछ वर्षों से वे रनिंग और एक्सरसाइज के वीडियो और फोटो अपने सोशल मीडिया पेज पर अपलोड कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आने के बाद वे सुर्खियों में आ गए। नारायण टोगस जिस भी जिले में तैनात रहे। वहां रनिंग और एक्सरसाइज उनकी दिनचर्या का हिस्सा रहे।
