अंबेडकरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ज़मीन माफिया गिरोह का भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में पुलिस ने एक जमीन हड़पने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह ने फर्जी दस्तावेजों और धोखाधड़ी से एक महिला की 2 करोड़ रुपये की पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कर लिया था. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और बाकी सदस्यों की तलाश जारी है. पीड़िता ने एसपी से शिकायत की थी जिसके बाद कार्रवाई हुई. आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.

मामला जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के राबीपुर बहाउद्दीनपुर का है, जहां आरोपियों ने एक महिला की पुश्तैनी जमीन पर फर्जी एग्रीमेंट और बैनामा के जरिए कब्जा कर लिया. जमीन की कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत एसपी से की, उन्होंने संबधित थाना इंचार्ज को केस दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए. महिला की शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.

फर्जी दस्तावेजों से हड़पी 2 करोड़ की जमीन
पुलिस ने बहाउद्दीनपुर निवासी महिला सुनीता देवी की शिकायत पर योगेंद्र कुमार विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार गौड़, अमर बहादुर सिंह और अनीश को गिरफ्तार किया है.पीड़िता सुनीता नेतीन दिन पूर्व एसपी से करोड़ों की उनकी पुश्तैनी भूमि पर फर्जी एग्रीमेंट और बैनामा के माध्यम से कब्जा कर लेने की शिकायत की थी. सुनीता देवी के मुताबिक, वह अपने पुश्तैनी मकान संख्या 853 में अपने पति प्रदीप कुमार के साथ रहती है. जमीन 37 फीट चौड़ी और 80 फीट लंबी है, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये है. आरोपियों ने महिला को 40 लाख रुपये का चेक देकर एक माह में पूरा भुगतान देने का झांसा दिया. इसके बाद आरोपी योगेंद्र कुमार विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार गौड़, अमर बहादुर सिंह और अनीश ने 31 अक्तूबर 2022 को उसके पति को बहला-फुसलाकर बिना भुगतान किए ही जमीन का इकरारनामा करा लिया था.

पुलिस ने चार आरोपी पकड़े
पीड़िता ने बताया बीते 28 अप्रैल को विनोद कुमार, पवन कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार, संतोष कुमार और अन्य लोगों ने जबरन फर्जी बैनामा तैयार करवाकर जमीन अपने नाम करा ली थी. महिला ने आरोप लगाया था कि विपक्षीगण संगठित गिरोह की तरह काम कर रहे हैं. बैनामा की जानकारी होने पर दस्तावेजों को निरस्त कराने की कोशिश की, तो जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने सोमवार की दोपहर आरोपियों को गौहन्ना हाईवे के पास से गिरफ्तार कर लिया. एएसपी ने बताया कि इनके खिलाफ जल्द ही गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया की इस गैंग में अन्य जो लोग भी शामिल हैं, विवेचना में उन सभी का नाम शामिल कर कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version