Aishwarya Rai Bachchan की भाभी Shrima Rai ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया, ननद से जलन पर उठे थे सवाल
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन अलगाव की अफवाहों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कपल ने इस पूरे मामले पर कोई सफाई नहीं दी है। इस पूरे घटनाक्रम के बीच ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा राय लगातार सुर्खियों में हैं। ट्रोलर्स के निशाने पर आने और उन्हें करारा जवाब देने के सिलसिले में वह सभी का ध्यान खींच रही हैं। चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या बयान दिए हैं और वह क्या करती हैं।
श्रीमा राय की शादी ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य राय से हुई है। इस वजह से वह रिश्ते में ऐश्वर्या की भाभी लगती हैं। ऐश्वर्या के भाई लाइमलाइट से हमेशा दूर रहते हैं, लेकिन उनकी पत्नी श्रीमा राय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। इन दिनों वह अपने बयानों और पोस्ट के कारण विवादों में घिरी हुई हैं।
सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं श्रीमा राय
श्रीमा राय को इंस्टाग्राम पर 123k लोग फॉलो करते हैं और उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है। कंटेंट क्रिएटर की चुनौतियों के बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें एल्गोरिद्म के साथ तालमेल बनाए रखने में काफी मुश्किल होती है। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर अपलोड करने की गति को बनाए रखने में भी उन्हें मुश्किल का सामना करना पड़ता है।
मिसेज इंडिया ग्लोब का खिताब जीत चुकी हैं श्रीमा
ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा के बारे में बेहद कम लोग जानते हैं कि उन्होंने साल 2009 में मिसेज इंडिया ग्लोब का खिताब जीता था। श्रीमा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर वह ऐश्वर्या राय को फॉलो नहीं करती हैं। इतना ही नहीं, वह अपनी ननद के साथ कोई फोटो भी पोस्ट नहीं करती हैं।
इस कमेंट से शुरू हुआ था सोशल मीडिया पर विवाद
सोशल मीडिया यूजर्स ने श्रीमा राय की एक पुरानी पोस्ट खोज निकाली। जिसमें वह अपने पति आदित्य राय और ऐश्वर्या के साथ नजर आ रही हैं। नेटिजन्स ने उन्हें इस जानकारी के बाद ट्रोल करना शुरू किया कि वह ऐश्वर्या की भाभी हैं। एक यूजर ने यहां तक लिख दिया कि मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि आप एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी हैं। श्रीमा ने इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि मेरी इच्छा है कि आप मुझे मेरे लिए देखें। इस बयान के बाद ट्रोलर्स ने श्रीमा पर ऐश्वर्या को नापसंद करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया।
श्रीमा ने शेयर किया यूजर के मैसेज का स्क्रीनशॉट
श्रीमा राय ने यूजर के माफी मांगने वाले मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसमें यूजर ने लिखा, ‘श्रीमा अगर मैंने आपको बुरा महसूस करवाया हो तो मैं बहुत माफी चाहता हूं। श्रीमा मेरा कमेंट एक सामान्य रिएक्शन था, जो यह जानने के बाद निकला की आप और ऐश्वर्या एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं। मेरे रिएक्शन में काफी मसाला डाला गया, जिससे उसका संदर्भ ही बदल गया। मैं आखिर किसी के ऊपर कोई भी आरोप क्यों लगाऊंगा। यह आपकी जिंदगी है और अपनी इच्छा से किसी की भी पोस्ट कर सकती हैं।’ श्रीमा ने इस पोस्ट पर लिखा, ‘यह आपकी गलती नहीं है।’