रेप के बाद गला दबाकर की थी मासूम की हत्या, फिर पानी की टंकी में छिपा दी लाश

भोपाल। राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना इलाके में 3 दिन से लापता 5 साल की मासूम बच्ची की लाश पड़ोस के ही फ्लैट में पानी की टंकी से मिलने की सनसनीखेज वारदात में दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी। जानकारी के मुताबिक आरोपी अतुल अपनी मां और बहन के साथ मासूम बच्ची के पास ही फ्लैट में 6 महीने पहले ही किराये से रहने आया था। अतुल बेरोजगार है, उसकी बहन और मां काम पर जाते हैं। आरेापी की पत्नी करीब एक माह पहले ही मायके चली गई थी। मॉ और बहन के काम पर जाने के बाद दिन में वह घर पर अकेला रहता है। पुलिस सूत्रो के मुताबिक पूछताछ में सामने आया कि मंगलवार दोपहर आरोपी बहला-फुसलाकर मासूम बच्ची को अपने घर ले गया और वहां बलपूर्वक बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। मासूम की हत्या के बाद आरोपी ने उसकी लाश को फ्लैट के दूसरे कमरे में पानी की टंकी में छुपा दिया था। बाद में उसकी करतूत की जानकारी अतुल की मां और बहन को लगी। लेकिन उन्होंने अतुल का साथ देते हुए घटना को छुपाते हुए साक्ष्य मिटाने की कोशिश की। इसके बाद तीनो ने घटना को छिपाने का प्रयास करते हुए चार बार मासूम के शव को ठिकाने लगाने के लिये उसे डिस्पोज करने की कोशिश की लेकिन आस-पास भीड़ और पुलिस बल होने के कारण वह ऐसा नहीं कर सके। सूत्रो के अनुसार शुरुआती जॉच में सामने आया है कि आरोपी अतुल निहारे खरगोन मे भी छेड़छाड़ के आरोप मे जेल जा चूका है। आरोपी का पूरा फेसबुक प्रोफाइल लड़कियों की फोटो से भरा पड़ा है, उसकी फेसबुक आईडी में कई लड़कियों के साथ अलग-अलग  फोटो मिली है। बताया जा रहा है कि आरोपी लड़कियों की फेसबुक आईडी से उनके फोटो सेव कर अपने साथ अपलोड करता था। पुलिस ने आरोपी अतुल सहित उसकी मॉ और बहन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की मां और बेटी को साक्ष्य छिपाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वहीं घटना की बारीकी से जॉच के लिये एसआईटी टीम बनाई गई है।

Related Articles