MP : इंदौर के बाद अब महू में मचा हड़कंप, दूषित पानी पीने से 25 बीमार

इंदौर। आर्थिक राजधानी इंदौर के महू में 25 से अधिक लोगों को दूषित पानी से पीलिया-टाइफाइड फैलने का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम लगातार घर-घर दस्तक दे रही है और पूरे क्षेत्र में सघन सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। सर्वे के दौरान नए-नए मरीज सामने आ रहे हैं, जिनमें अधिकांश बच्चे शामिल हैं, जिससे बीमारी के और फैलने की आशंका बढ़ गई है।
सर्वे के दौरान क्षेत्रवासियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से नलों से आने वाले पानी में बदबू और गंदगी महसूस हो रही थी। कई रहवासियों ने आशंका जताई कि पाइपलाइन में लीकेज या नाली के पानी के मिल जाने से संक्रमण फैला है। लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद समय पर सुधार नहीं हुआ, जिसका खामियाजा अब बच्चों और परिवारों को भुगतना पड़ रहा है।

नए मरीज लगातार चिन्हित
जांच टीम के अनुसार सर्वे के दौरान और भी बीमार बच्चे सामने आ रहे हैं। कुछ परिवारों में एक से अधिक सदस्य बीमार पाए गए हैं। इससे स्पष्ट है कि संक्रमण अभी पूरी तरह नियंत्रित नहीं हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे घरों को विशेष निगरानी में लिया है।

निगरानी और एहतियाती कदम
सीएमएचओ के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीमें क्षेत्र में लगातार डटी हुई हैं। पेयजल के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। प्रशासन ने लोगों को उबालकर या फिल्टर किया हुआ पानी पीने, खुले स्रोतों के पानी के उपयोग से बचने और किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की अपील की है। हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles