यूपी में पुराने और कबाड़ हो चुके वाहनों पर एक्शन, 23 वाहनों को सीज किया गया 

अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहे वाहनों को चिंहित किया जा रहा 

गाजियाबाद । गाजियाबाद में परिवहन विभाग द्वारा पांच टीमों का गठन हुआ है। टीमों के द्वारा ग्राउंड पर विशेष अभियान के तहत अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहे वाहनों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली एनसीआर में बड़ी संख्या में अनधिकृत रूप से वाहनों का संचालन होता है। इन वाहनों के पास ना फिटनेस मौजूद होती है ना ही किसी प्रकार का परमिट होता है। इसके बाद परिवहन विभाग द्वारा नियमों का उल्लंघन कर संचालित हो रहे वाहनों को सीज करने की कार्रवाई हो रही है। इसमें बस सहित विभिन्न प्रकार के वाहन शामिल हैं। 
परिवहन विभाग की टीमों विशेष रूप से एक्सप्रेसवे और हाईवे पर चेकिंग कर रही है। अनधिकृत रूप से संचालित हो रही बसों को चेंक किया जा रहा है। गाजियाबाद से उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों और बिहार के लिए निजी बसों और कैब आदि का संचालन होता है। कई बार सामने आया हैं कि निजी नंबर की गाड़ियों से ही सवारियां ढोई जाती हैं। 
जनवरी से अप्रैल के बीच करीब 198 वाहनों का चालान और सीज करने की कार्रवाई हुई है। 15 मई 2025 से अनधिकृत वाहनों के संचालक को लेकर शासन के आदेश पर गाजियाबाद परिवहन विभाग द्वारा विशेष अभियान संचालित हो रहा है। विशेष अभियान के तहत अनधिकृत रूप से संचालित हो रहे 23 वाहनों को सीज किया गया है। 

Related Articles