MP: कंसोटिया गृह विभाग के ACS, मुखर्जी राजस्व मंडल, सिन्हा अकादमी भेजे गए

भोपाल । राज्य शासन ने तीन वरिष्ठ IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। SN मिश्रा की सेवा निवृत्ति के बाद जे एन कंसोटिया प्रदेश के गृह विभाग की कमान दी गई हैं । उन्हें ACS गृह पदस्थ किया गया है। अनिरुद्ध मुखर्जी राजस्व मंडल के अध्यक्ष होंगे, जबकि सचिन सिन्हा प्रशासन अकादमी के महानिदेशक बनाए गए हैं।
आदेश इस प्रकार है
