युवती की अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, आरोपी गिरफ्तार

दमोह जिले की एक युवती की अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि एक पीड़िता द्वारा शिकायत की गई थी कि आरोपी भोमाराम नाम के व्यक्ति द्वारा उसकी अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की साइबर सेल की मदद से तलाश शुरू की थी।एएसपी संदीप मिश्रा व पथरिया एसडीओपी रघु केसरी के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम को राजस्थान भेजा गया। जहां से तीन जुलाई को आरोपी भोमाराम को गिरफ्तार कर दमोह लाया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी द्वारा फर्जी आईडी बनाई गई है। इसलिए पुलिस ने अपील भी की है आजकल अनेक लोग फर्जी आईडी बनाकर महिलाओं और युवतियों को अपने जाल में फंसा लेते हैं। इसलिए किसी भी अंजान व्यक्ति से दोस्ती करते में सावधानी बरतें और कोई भी परेशानी आने पर पुलिस को सूचना जरूर दें।

Related Articles