लखनऊ में नर्सिंग छात्रा से मोबाइल लूटने की कोशिश, शोर मचाने पर आरोपी फरार

लखनऊ: लखनऊ में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. पीजीआई थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक छात्रा के साथ मोबाइल लूट की घटना सामने आई. घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें पूरी वारदात कैद है. रविवार शाम करीब 7 बजे, नर्सिंग की पढ़ाई कर रही एक छात्रा अपनी सहेली के साथ सैनिक नगर के स्पर्श हॉस्पिटल के पास से गुजर रही थी. तभी दो बाइक सवार युवक उनके पास आए और समिट बिल्डिंग का पता पूछा. जब छात्रा ने मना कर दिया, तो वे आगे बढ़ गए. कुछ देर बाद, वे वापस आए और पीछे बैठे युवक ने उतरकर छात्रा का मोबाइल छीन लिया. इस दौरान उसका बाल छात्रा पड़कर गिराया जमीन पर गिरा दिया और उसकी सहेली ने विरोध किया और शोर मचाया, लेकिन आरोपी फरार हो गए. 

लूट का मामला दर्ज
पीड़िता जो बलरामपुर की रहने वाली है और तेलीबाग में रहकर पढ़ाई कर रही है. इस घटना की शिकायत पीजीआई थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है. 

Related Articles