ACB Action: छापेमारी में करोड़पति निकला RTO इंस्पेक्टर, करोड़ों की कई कोठी, 15 मकान- फ्लैट

जयपुर। राजस्थान की एसीबी ने सिरोही में तैनात परिवहन निरीक्षक सुजानाराम चौधरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में कार्रवाई की गई है. जानकारी के अनुसार, एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने माउंट आबू, जोधपुर, भीनमाल, सिरोही समेत 7 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. एसीबी की जांच में सुजानाराम चौधरी के पास 15 घर मकान-फ्लैट की मिले हैं.
कोठी में लगे महंगे और ब्रांडेड इंटीरियर
इनमें 8000 वर्ग फीट क्षेत्र में बनी एक कोठी भी है, जिसमें 21 ब्रांडेड एसी, महंगे फर्नीचर, टीवी, फ्रिज और इंटीरियर लगे हुए हैं. इस कोठी की कीमत करोड़ों में आंकी गई है और इसका मूल्यांकन तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा कराया जा रहा है. इसके अलावा जोधपुर की पॉश कॉलोनी आशापूर्णा सिटी, पाल गांव में भी एक आलीशान कोठी मिली है. वहां भी ब्रांडेड महंगे इंटीरियर और लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं.
माउंट आबू में मिली कोठी
साथ ही जोधपुर में एक मकान और दुकान भी सामने आई है. माउंट आबू में हाल ही में खरीदी गई एक कोठी में अवैध निर्माण कार्य भी पाया गया, जिस पर नगर पालिका ने कार्रवाई करते हुए निर्माण सामग्री जब्त की है. चौधरी के पास भीनमाल, जालोर और माउंट आबू में भी भूखंड होने की पुष्टि हुई है.
बनाई करोड़ों रुपये की संपत्ति
एसीबी महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के अनुसार, ब्यूरो को गोपनीय शिकायत मिली थी कि सुजानाराम चौधरी वाहन पंजीकरण, लाइसेंस जारी करने, गुजरात बॉर्डर पर अवैध वसूली और वाहन निरीक्षण जैसी सेवाओं के बदले रिश्वत ले रहे हैं. आरोप है कि उसने भ्रष्ट तरीकों से खुद और परिजनों के नाम करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति अर्जित की है.
परिवहन निरीक्षक और उसके परिवार के सदस्यों के बैंक खातों के रिकॉर्ड से करोड़ों रुपये के वित्तीय लेनदेन का पता चला है. अधिकारियों के मुताबिक, जालौर, सिरोही और जोधपुर में विभिन्न परिसरों पर एकसाथ छापेमारी की जा रही है.