आंठवी की छात्रा से छेड़छाड़ कर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया फोटो

भोपाल। छोला मंदिर थाना क्षेत्र रहने वाली नाबालिग किशेारी के साथ उसकी भाभी के भाई द्वारा छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है। आरोपी की करतूत का खुलासा उसके द्वारा ही इंस्टाग्राम पर अपलोड किये गये पीड़ीता के फोटो से हुआ। थाना पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वाली 13 साल की किशोरी आठवीं कक्षा की छात्रा है। उसकी पहचान एक शादी समारोह के दौरान गुना जिले में रहने वाले भाभी के रिश्ते के भाई अनिल प्रजापति ( परिवर्तित नाम ) से हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर एक्सचेंज कर लिये थे। आरोप है कि इसी साल जून महीने में ही आरोपी उसने फोन कर इलाके में बने एक धार्मिक स्थल के पास बुलाया था। उसके बुलाने पर किशोरी अपनी सहेली के साथ गई थी। मिलने के दौरान आरोपी ने उसकी फोटो खीचंने के बाद उसके साथ छेड़छाड़ कर दी थी। पीड़ीता ने डर के कारण उस समय उसकी हरकत के बारे में परिवार वालो को नहीं बताया था। लेकिन आरोपी ने उसकी खींची गई फोटो कुछ दिनो पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर दी। किशोरी की बुआ ने यह फोटो देख पीड़िता के पिता को बताया। जब पिजा ने बेटी से इस सबध में पूछताछ की तब उसने छेड़छाड़ किये जाने की सारी बात बता दी। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंच गया। प्रकरण दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

Related Articles