भोपाल। भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच मध्यप्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। वहीं छुट्टी पर गए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को लौटने को कहा है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें साफ कहा कि परिस्थितियां सामान्य होने तक नागरिक सुविधाओं की सहज आपूर्ति से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी और फील्ड में पदस्थ कर्मचारी अवकाश पर न जाएं।
इधर, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष अनस अली ने कहा, मुस्लिम समाज ने जुमे की नमाज के बाद भारत की हिफाजत और पाकिस्तान के नेस्तनाबूद होने के लिए सामूहिक दुआ की है।
ग्वालियर का महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन (एयरबेस) हाई अलर्ट पर है। एयरबेस के आसपास सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। पुलिस रात भर से आसपास के पांच किलोमीटर में कड़ी चेकिंग के साथ ही पूरे शहर में चेकिंग कर रही है। एयरबेस के आसपास बसे गांव में सर्चिग की है। जिन घरों में शादी है वहां पहुंचकर छानबीन की है। आज शुक्रवार को भी ग्वालियर एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट्स कैंसिल हैं।
मध्यप्रदेश के सभी जिलों में भारत-पाक में तनाव के बीच गाइडलाइन जारी
मुरैना पुलिस ने शुक्रवार को एडवाइजरी जारी कर कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव या सांप्रदायिक मुद्दों पर वॉट्सएप ग्रुप में भ्रामक जानकारी फैलाने की स्थिति में ग्रुप एडमिन जिम्मेदार होंगे। होटल-लॉज संचालकों को ठहरने वाले लोगों की पूरी जानकारी रखने और संदिग्धों की सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सिम कार्ड विक्रेताओं को वैध दस्तावेजों की जांच के बाद ही सिम जारी करने को कहा गया है। जिले में बिना अनुमति के कोई कार्यक्रम नहीं होंगे। कियोस्क संचालकों को अपने कर्मचारियों की जानकारी और वैध दस्तावेज निकटतम पुलिस थाने में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।